परिवर्तन के अनुकूल होने की क्षमता ही बुद्धिमत्ता है
-
18 JUN 2019 AT 5:45
बुद्धिमानों के बीच न बोलना बुद्धिमानी है।
और मूर्खों के बीच बोलना मूर्खता।-
2 DEC 2019 AT 21:10
बेवकूफों से करता हूँ बुद्धिमानी की बात
बेवकूफ कहते हैं बुद्धिमान मुझको-
5 MAY 2020 AT 19:14
मूर्खों की बस्ती में ही ऐसे बुद्धिमान मिलते हैं,
जो अपनी बुद्धि के कायल, सारी जहां को मूर्ख समझते हैं।-
4 MAY 2021 AT 7:26
मूर्ख व्यक्ति हर गलती खुद करके सीखता है और बुद्धिमान व्यक्ति दूसरों की गलतियों से सीख कर उन गलतियों को कभी नहीं दोहराता।
-
3 MAR 2021 AT 23:47
देखने केलिए तो सब के पास वक्त कम् है
लेकिन जो वक्त से पहले अपना काम करता है
और वक्त का मूल्य समझता है
वही सबसे बुद्धिमान कहलाते है-