प्रेम के लिये लम्बे इरादे हैं,
लेकिन प्रेमिका के लिये कोई नहीं ।-
Always ready to be real rather tha... read more
न सिद्दत न जिद न ख्वाहिस है कोई,
जो मिल जायेगा हमें वही पैमाइश् रहेगी सही-
किसी के मिल जाने से खत्म होती है न उम्मीदें
इसकी तो आदत है कुछ मिल जाने कुछ और बढ़ जाना।-
मेरा चाहना भी, अजीब चाहना हुआ।
जो नही चाहना था, वही चाहना हुआ।-
जब हम किसी चीज को या आदत कोछोड़ते हैं। तब भी उसके receptor शरीर में रहते हैं। जो कभी कभी वातावरण से चीजों को capture करते हैं। और आदतों की पुनरावृत्ति करते हैं। — % &
-
आलस्य, कमजोरी और मूर्खता वह है जब हमें पता हो कि हमें क्या करना चाहिए और फिर भी हम न करे या न कर पाये। — % &
-
आलस्य, कमजोरी और मूर्खता वह है जब हमें पता हो कि हमें क्या करना चाहिए और फिर भी हम न करे या न कर पाये। — % &
-
आलस्य, कमजोरी और मूर्खता वह है जब हमें पता हो कि हमें क्या करना चाहिए और फिर भी हम न करे या न कर पाये। — % &
-
आलस्य, कमजोरी और मूर्खता वह है जब हमें पता हो कि हमें क्या करना चाहिए और फिर भी हम न करे या न कर पाये। — % &
-
जिंदगी के पल भी yotube में इंटरनेट की gb की भाँति है। यदि 240p में है तो देर तक चलेगी और यदि 720p में है तो जल्दी खत्म हो जायेगी। — % &
-