QUOTES ON #बातें_कुछ_अनकही_सी

#बातें_कुछ_अनकही_सी quotes

Trending | Latest
20 AUG 2020 AT 11:55

जो कभी हमसे दिल खोलकर बाते किया करती थी,
आज कल वो दिल रखने के लिए भी बाते नही करती ...

-


10 OCT 2020 AT 23:08

होठों पर मोहब्बत के अनकहे फ़साने छोड़ जाता है
वो फिर मुलाक़ात के कुछ बहाने छोड़ जाता है...

-


13 JAN 2022 AT 0:03

कहीं फिसल ना जाऊँ तेरे ख्वाबों में चलते चलते...
अपनी यादों को रोको मेरे शहर में बारिश हो रहीं हैं..

-


4 JAN 2022 AT 0:10

डर जाना कभी-कभी मुनासिब ही लगता है..
जिंदगी कोई कहानी थोड़ी है...
जो मोड़ पे खत्म मान ली जाए..

-


3 JAN 2022 AT 1:36

तू खुद की खोज में निकल,तू किस लिए हताश हैं..
तू चल ,तेरे वजूद की समय को भी तलाश है..

-


2 NOV 2020 AT 20:53

आज हमें एक बात जाननी है ,
एक नही आज हज़ार बातें मनवानी है।

-


31 MAY 2020 AT 1:19

दोस्त चाहिए एक आपके जैसा।।
जिससे शब्दो में ही बन जाए दिल का रिश्ता।।

-


15 DEC 2019 AT 21:04

हमारे दरमियाँ जो गलतफहमियां हैं,
उनको सुलझाने की इक दफा और कोशिश कर आते हैं।
तुम हमें बेशक आजमा लो,
हम फिर से किस्मत को आजमा लेते हैं।

-


23 NOV 2019 AT 0:44

बात कहने की होती अगर तो कह भी देते

बात तो समझने की थी जिसमें तुमने वक्त लगा दिया

मौके तो हमने भी दिए और वक्त ने भी

तब तुमने कदर न की उस वक्त की और अब इल्जाम किस्मत पर लगा दिया

-


14 OCT 2020 AT 0:04

राहे-मुहब्बत में अक्सर एसा भी मोड आता है
जिससे उम्मीद ना हो वो ही दिल तोड जाता है

-