QUOTES ON #बनने

#बनने quotes

Trending | Latest
15 JUN 2017 AT 22:50

मीठी सुबह के लिए नमकीन रात जरूरी हैं!
सच्ची मुस्कुराहटों के लिए आँसू जरूरी हैं!
पागल हैं हम.. समझते नहीं हैं
खुशियों के लिए परेशानियाँ बेहद जरूरी हैं!
और फिर कौन खुदा को याद करता
जो गम ना होता जिंदगी में
सच, सुकून के लिए उतार चढा़व जरूरी है!
मुस्कुराओ के दिक्कतें खुद चल के पास आई हैं
क्योंकि मज़बूत बनने के लिए लड़ना जरूरी है!
मेरी गलतियाँ भी मुझे बेहद प्यारी हैं दोस्तों
दुनिया की नज़रों में जो सही था
उसने दुनिया में जगह बनायी..
पर शायद गलतियाँ ही हैं जो खुदा के करीब लाई हैं
पते की बात है.. सीधी सी
कुछ पाने के लिए कुछ खोना जरूरी है!
बहुत आसान है पाना मंजिलें सारी
निकल पड़ो रास्तों पर अभी की अभी
उत्तम बनने के लिए शुरूआत करना जरूरी है!

-


24 MAY 2021 AT 15:33

अलग बनने के लिए
अलग करना पड़ता है

-


28 JUN 2020 AT 8:23

  #किसी के #पैरो👇 में गिरकर #कामयाबी 😒पाने के बदले,
अपने #पैरो पर चलकर🚶‍♂️ कुछ #बनने की ठान💪 लो !!

-



उसने कहा-
"मैं तेरा बहुत कुछ
बिगाड़ सकता हूँ।"
मैंने कहा-
"बिल्कुल! मगर पहले बना तो सही काका!!"
(अब बिगड़ने के लिए हो तो सही कुछ)??
😂मौज फकीरां दी😂

-


25 MAY 2020 AT 0:44

ईज्जत क्यूं ना है नारी की ।
क्या दवा है इस बीमारी की।
सोचना तो हर मर्द को पडेगा।
ईज्जत जो करनी है नारी की।।

मर्दो की जो सोच है खतरा।
नारी के हर दुख मे उतरा।
सुमित तेरी सोच ये न्यारी।
जीये ईज्जत मे भी नारी।।

-


4 MAR 2020 AT 20:35

मुझे आज तक सबसे ज्यादा प्यार किया है,
मेरे गुस्से ने ही किया है...!!

-


26 NOV 2020 AT 8:32

वो 6 साल पहले बनने वाली
स्मार्ट सिटी का कोई
पता बताएगा..❓
पता बताने वालों को मैं
बुलेट ट्रेन का टिकट दूंगा वो भी मुफ्त में..!!
😳☝😉😊😊😊

-


10 FEB 2019 AT 12:32

जा किसी और से इश्क कर ले
मुझे अभी वक्त लगेगा अमीर बनने में...

-



अच्छा बनने की ख्वाहिश पूरा करने चले थे,
ख़ुद को ही तकलीफ़ दे बैठे...

-


21 SEP 2020 AT 21:16

तेरे #इश्क में कैदी #बनने का
#अलग ही मज़ा #है
#छूटने को #दिल नहीं #करता और
#उलझने में #मज़ा आता #है

-