QUOTES ON #ब

#ब quotes

Trending | Latest
4 DEC 2020 AT 22:57

हरसू जुबां से तेरा ही जिक्र करते हैं
तेरे ब 'अद ख़ुद की फ़िक्र करते हैं

ब 'अद -उपरांत

-


16 SEP 2019 AT 8:25

जबसे बदला हवाओ ने रूख आपका मिजाज भी बदला नज़र आ रहा है और तो कुछ नहीं ये हमारी जान निकल रहा है

-


4 DEC 2020 AT 21:10

बरसों जिस शजर से, छाया औऱ फल लेते हैं...!
सूखने के ब'अद उसे, आख़िर काट देते हैं... !!

-



दो तन एक जान-ए-ज़िगर, तुझसे ही तो मैं थी।
तेरे छोड़ जाने के ब 'अद अब मैं, मैं ना रही।।

-


5 AUG 2020 AT 14:27

रुक जाते हैं क़दम ख़ुद-ब-ख़ुद
तेरे दर की बात ही कुछ और है।।

-


5 DEC 2020 AT 11:27

तू मेरे ब'अद मेरे इश्क की बस इतनी सी निशानी रखना,
अपनी हर सुखन में बस मेरी थोड़ी सी कहानी रखना।

-


5 DEC 2020 AT 1:02

मुद्दत ब'अद नीम-शब में अचानक उसकी यादों की हवा आ गई,
सुकून देकर रूह की तड़प को गोशा-गोशा दिल का महका गई..

-


17 JUL 2019 AT 8:00

रात भर ब-मुश्किल संभला मेरा वजूद-ए-ज़न मुझसे
फिर चला आया वो वहम दरो दीवार से निकल के इधर
फिर उसने ये जताया की तू किस काबिल नहीं है
फिर ये सोचा के वो भी तो ख़ुदा नहीं है...

-


27 JUL 2017 AT 10:24


बारिश
बरसी
बिहार
बलवान

-


5 DEC 2020 AT 0:31

ब-अद = उपरांत, बाद


कर दे आँखें दान,आलम में जस नहीं कोई इससे बड़ा,
ज़िंदगी के ब-अद भी, किसी बे-नज़र का नूर बन जा।

-