'ज़ौक़' जो मदरसे के बिगड़े हुए हैं मुल्ला
उन को मय-ख़ाने में ले आओ सँवर जाएंगे-
बहुत हो चुकीं प्यार की बातें
आओ करें संसार की बातें
कोई बताये दर्द फ्रांस का
कोई करे बिहार की बातें
किसी को डराये दर प्याज का
किसी को लुभाये दर ब्याज का
देश पर कितना कर्ज हो गया
कहाँ से लाऊँ उधार की बातें
कौन सा धर्म है आतंकवादी
कौन सा देश है जेहादी
फ़ेसबुक और ट्विटर पर कर लेंगे
देशप्रेम और सुधार की बातें-
आतंकवाद के खिलाफ पुरा भारत फ्रांस का
सपोर्ट कहां कर रहा है..
कुछ 25-30 करोड़ लोग मुँह फुलाए हुयें है..😉-
मानवता को त्याग कर
वेदों को नकारकर
उपनिषदों का उड़ाकर उपहास
मद में सीना तानकर
मन्दिरों को तोड़कर
हिंदुत्व को छोड़ कर
तुमने बनाया दुर्ग जो
प्रकृति को कुचलकर
ध्वस्त हो गया एक पल में
सब बिखर गया पल में
वेटिकन चीत्कार उठा
स्पेन भी दहल उठा
संभल न पाया अमेरिका
जर्मन, फ्रांस भी हिला
भारत को सभ्यता बताने वाला
ब्रिटेन भी औंधे मुंह गिरा-
बिकेगा तेरा भी मकान अच्छे रेट में
😁
एक बार फ्रांस का विरोध तो कर के देखो
उत्तर प्रदेश में 🤪
😂-
जिस प्रकार फ्रांस जिहादीयों पर लगाम लगा रहा है..
भारत में भी जिहादी मानसिकता वाले लोगों पर
लगाम लगाने की जरूरत है..!!-
पहले भी कई बार यूंही नष्ट हुआ संसार !
तू फिरसे मिटाता है क्यूं शर्म नही आती !!
जीने के यहां जिसने आदाब सिखा डाले !
तू उनको मिटाता है क्यूं शर्म नहीं आती !!
चर्णो मे दिखाता है जन्नत भी वो माता के !
तू माँ को रूलाता है क्यूं शर्म नहीं आती !!
उसने तो सिखाया है सम्मान दरख़्तों का !
तू पेड़ मिटाता है क्यूं शर्म नहीं आती !!
आया है ज़माने मे औरत को बचाने वो !
तू बैटी मिटाता है क्यूं शर्म नहीं आती !!
सूरज का सितारों का चंदा का वो मोह्सिन है !
तू श्रृष्टि मिटाता है क्यूं शर्म नहीं आती !!
जो ख़ाक को कहना था दानिश्वरों कह डाला !
सच कोन ये कहता है क्यूं शर्म नहीं आती !!-
पाकिस्तान ने संसद में फ्रांस से अपना राजनयिक वापिस बुलाने का प्रस्ताव पास किया।
बाद में पता चला कि फ्रांस में पाकिस्तान का राजनायिक है ही नहीं।-