थक गया तेरे 'इम्तहानों' से, मैं ज़िन्दगी
ऐसा कर अब तू मुझे, 'फेल' कर ही दे
- साकेत गर्ग 'सागा'-
नोटबंदी से देश की
अर्थव्यवस्था खाई में गिरने वाली है
नोटबंदी फेल है ।
विरोध करने पर जेल है।।-
कहाँ-कहाँ का सिलेबस है, तेरे इम्तेहाँ में!
हमें फेल करना ऐ ज़िंदगी, जायज़ तो नहीं-
पहली बार फेल हो जाओगे
दूसरी बार फेल हो जाओगे,
लेकिन इतना ज्यादा एक्सपेरियंस होने के बाद
कौन आपको फेल कर सकता है?-
समझ नहीं आता मुझे अंकों का ये खेल
30 वाला पास है, 29 वाला फेल-
भी निराला है
कहीं तन्हाईयाँ है,कहीं महफिलें सजी हैं,कहीं रुसवाईयाँ हैं तो कहीं शहनाईयां बज रहीं हैं
कहीं ख्वाब बुन रहे हैं,कहीं नए राह चुन रहें हैं
कोई बुलंदियों को छू रहा है,कोई मिट्टी की धूल में मिल रहा है
कहीं खुशी है कहीं गम ने घेरा है
कहीं उजाला तो कहीं अंधेरा है
कहीं लोग ज्यादा खा कर मर रहे,कहीं खाए बिना मर रहे
कहीं प्यार है कहीं नफरत है,कहीं झूठ है कहीं हकीकत है
कोई पास है तो कोई फेल है,भाई यही जिंदगी का खेल है-
# 02-12-2020 # काव्य कुसुम # संयम #
*********************************
संयम की पटरी पर चलती है अपने जीवन की रेल ।
पटरी से उतरी जीवन की रेल तो जीवन होगा फेल ।
छूटी जो संयम की पटरी तो जीना दुष्कर हो जाएगा -
रखा न संयम मन का तो बन जाएगा जीवन खेल ।
-
221 2121 1221 212
हम दोस्तों को फ़र्क़ नहीं पास, फेल में
पढ़ने में कम, ज़ियादा रहे हम हैं खेल में।1
नेमत इसे ख़ुदा की समझते नहीं हो तुम
है इश्क़ ग़र गुनाह हमें भेजो जेल में।2
डायन बनी हुई है ये महँगाई आजकल
चलने लगे हैं बस में जो, जाते थे रेल में।3
देखा जो रामलीला में हनुमानजी का पाठ
बच्चे भी हँस रहे हैं लगी आग टेल में।4
डिग्री मिलेगी किसमें नहीं है "रिया" सबब
तुमको बनाना आए पकौड़े जो तेल में।5-
ज़िन्दगी में कुछ ऐसे इम्तिहान होते हैं, जिसमें अपना 100% देकर भी हम फ़ेल हो जाते है।।
-
ये दुनिया माया का ढेल है।
यहाँ अच्छे अच्छे फेल हैं।
तो बेहतर यही है, बहकावे में न फँसें।-