QUOTES ON #फिल्टर

#फिल्टर quotes

Trending | Latest
22 JUN 2021 AT 13:26

मिट्टी का बना इंसान फिल्टर के
खूबसूरती पर गुरुर करता है...
🥀💔💫

-


24 JAN 2018 AT 22:43

चेहरों पर फिल्टर लगाने से
अच्छा
ज़ुबान पर फिल्टर लगाते तो
कई दिल नहीं टूटे होते।

-


27 APR 2020 AT 14:47

फिल्टर कर पानी पीता हूँ, फिर और फ़िल्टर हो आँखों से गिरता है,
ये जो दर्द है जानें से उसके, दिल में मेरे,
उसकी वजह से दिल में, कितना पीर बढ़ता है।
वो कहाँ बैठा है, जो हाथों की लकीर पढ़ता है,
एक दफ़ा बस मिलवा दो मुझे उससे, तो मैं पूछ सकूँ,
बता क्या हैं वो मेरी किस्मत में, सुना है तु लिखा हुआ तक़दीर पढ़ता है।।

-


6 MAR 2020 AT 19:15

दूध-सी सफेदी फ़िल्टर से आये भयानक चेहरे भी खिल-खिल जाये, सबकी पसन्द Vivo, Oppo.
😂😂

-


25 MAY 2020 AT 5:50

लोगों ने कहा तुम बहुत मीठा बोल लेते हो
आखिर इस बात का राज क्या कोई बड़ा है

पूछना है तो जाकर उस तकिए से पूछो,
जो मेरे नमकीन आंँसुओं से भरा पड़ा है ।

-


1 SEP 2024 AT 9:11

मित्रता का जब उसने
फिल्टर हटाया
प्रेम का अलग ही
रूप नज़र आया

-


28 APR 2021 AT 13:38

डिजिटल आईकॉनों में बदलते वैश्विक परिदृश्य
यह ख़ूबसूरत है,
यह बदसूरत है
सब फिल्टर ही फिल्टर है,
आतुर जीवन का अल्टर है।

( पूरा अनुशीर्षक में )

-


22 JUN 2021 AT 14:04

मिट्टी में ही मिल जाना है
इंसान भी और औकात भी
✍️✍️

-


22 JUN 2021 AT 13:51

गुरूर करना है तो मन की खूबसूरती पर करो,
ये फिल्टर वाली खूबसूरती सिर्फ मोबाइल में रहेगी...!!!

-


27 JUN 2020 AT 9:43

Tiktok
कि चाहे जितनी बुराई कर लो
☹️😏😒
पर
हद से ज्यादा
"सुन्नर कन्या"
वही दिखती है
😂😅😁😅😂

#फिल्टर_मार_के

-