मिट्टी का बना इंसान फिल्टर के
खूबसूरती पर गुरुर करता है...
🥀💔💫-
चेहरों पर फिल्टर लगाने से
अच्छा
ज़ुबान पर फिल्टर लगाते तो
कई दिल नहीं टूटे होते।-
फिल्टर कर पानी पीता हूँ, फिर और फ़िल्टर हो आँखों से गिरता है,
ये जो दर्द है जानें से उसके, दिल में मेरे,
उसकी वजह से दिल में, कितना पीर बढ़ता है।
वो कहाँ बैठा है, जो हाथों की लकीर पढ़ता है,
एक दफ़ा बस मिलवा दो मुझे उससे, तो मैं पूछ सकूँ,
बता क्या हैं वो मेरी किस्मत में, सुना है तु लिखा हुआ तक़दीर पढ़ता है।।
-
दूध-सी सफेदी फ़िल्टर से आये भयानक चेहरे भी खिल-खिल जाये, सबकी पसन्द Vivo, Oppo.
😂😂-
लोगों ने कहा तुम बहुत मीठा बोल लेते हो
आखिर इस बात का राज क्या कोई बड़ा है
पूछना है तो जाकर उस तकिए से पूछो,
जो मेरे नमकीन आंँसुओं से भरा पड़ा है ।-
डिजिटल आईकॉनों में बदलते वैश्विक परिदृश्य
यह ख़ूबसूरत है,
यह बदसूरत है
सब फिल्टर ही फिल्टर है,
आतुर जीवन का अल्टर है।
( पूरा अनुशीर्षक में )-
गुरूर करना है तो मन की खूबसूरती पर करो,
ये फिल्टर वाली खूबसूरती सिर्फ मोबाइल में रहेगी...!!!-
Tiktok
कि चाहे जितनी बुराई कर लो
☹️😏😒
पर
हद से ज्यादा
"सुन्नर कन्या"
वही दिखती है
😂😅😁😅😂
#फिल्टर_मार_के-