बहुत चंचल बहुत खुशनुमा सी होती हैं बेटियाँ
नाजुक सा दिल रखती हैं, मासूम सी होती हैं बेटियाँ
बात बात पर रोती हैं, नादान सी होती हैं बेटियाँ
रहमत से भरभूर खुदा की नेमत हैं बेटियाँ
हर घर महक उठता है, जहाँ मुस्कुराती हैं बेटियाँ
अजीब सी तकलीफ होती हैं, जब दूर जाती हैं बेटियाँ
घर लगता है सूना – सूना पल – पल याद आती हैं बेटियाँ
खुशी की झलक और हर बाबुल की लाड़ली होती हैं बेटियाँ
ये हम नहीं कहते ये तो रब कहता है
कि जब मैं खुश रहता हूँ जो जन्म लेती हैं बेटियाँ
😘😘😘
-
Wish me 16th Aug🍰
नारी का सम्मान ही, पौरूषता की आन,
नारी की अवहेलना, नारी का अपमान।
मां-बेटी-पत्नी-बहन, नारी रूप हजार,
नारी से रिश्ते सजे, नारी से परिवार।
नारी बीज उगात है, नारी धरती रूप,
नारी जग सृजित करे, धर-धर रूप अनूप।
नारी जीवन से भरी, नारी वृक्ष समान,
जीवन का पालन करे, नारी है भगवान।
नारी में जो निहित है, नारी शुद्ध विवेक,
नारी मन निर्मल करे, हर लेती अविवेक।
पिया संग अनुगामिनी, ले हाथों में हाथ,
सात जनम की कसम, ले सदा निभाती साथ।
हर युग में नारी बनी, बलिदानों की आन,
खुद को अर्पित कर दिया, कर सबका उत्थान।
नारी परिवर्तन करे, करती पशुता दूर,
जीवन को सुरभित करे, प्रेम करे भरपूर।
प्रेम लुटा तन-मन दिया, करती है बलिदान,
ममता की वर्षा करे, नारी घर का मान।
मीरा, सची, सुलोचना, राधा, सीता नाम,
दुर्गा, काली, द्रौपदी, अनसुइया सुख धाम।
मर्यादा गहना बने, सजती नारी देह,
संस्कार को पहनकर, स्वर्णिम बनता गेह।
पिया संग है कामनी, मातुल सुत के साथ,
सास-ससुर को सेवती, रुके कभी न हाथ।
🙏🙏-
कुँवारी माँ
न माथे में सिंदूर, न मेहंदी रचाई।
न डोली उठी, न शहनाई आई।
अभागन कहती है दुनिया,
पाप की गठरी मैं बाँध लाई।
भूख के मारे तड़प रही थी,
अन्न के दाने को तरस रही थी,
रोटी के बदले, छीन ली आबरू,
जिस चौराहे मैं भटक रही थी।
उन दरिंदों ने, ख़ूब क़हर बरपाया,
इंसानियत को हवस की आग में जलाया,
चीख़ निकली फिर, एक ख़ामोशी छा गई,
बेहोशी में भी, उसे ज़रा रहम न आया।
टुकड़े-टुकड़े में बिखरी थी आबरू,
न जीने की चाहत न मरने की जुस्तजू,
समेटकर चुनर के दाग़, सोचने लगी,
दुनियावालों से कैसे हो पाऊँगी रूबरू।
समय का दोष था, या भाग्य के लेखा,
कलंकित बोल, सब ने किया अनदेखा,
बदनुमा दाग़ कहते हैं, इस कोख़ की ज़िंदगी को,
एक कुँवारी माँ की तड़प, किसी ने न देखा।
एक कुँवारी माँ की तड़प, किसी ने न देखा।-
प्यारी बहना,
सुनो जिसे सब जिंदगी कहते है,
तुम्हारे बिना उसे क्या कहूँ मैं !!
Luv you 😘-
Lovely sister,
पता है तुम्हारी और हमारी मुस्कान में क्या फर्क है,
तुम खुश होकर मुस्कुराते हो और हम तुम्हे खुश देखकर मुस्कुराते है !!
Love you 😘-
भाई-बहन के प्यार का बंधन होता है बड़ा अनूठा
चाहे लाख मुसीबतें आएँ, ये रिश्ता कभी न टूटा
बहन माँ की तरह भाई पर ममता लुटाती है
भाई भी हर कष्ट सहकर अपनी बहन पर जान लुटाता है
कभी मीठी नोकझोंक होती है दोनों के बीच
तो कभी दोनों एक-दूसरे की ताकत बन जाते हैं
कभी छोटी-छोटी चीजों के लिए लड़ते थे जो
एक-दूसरे के लिए बड़ी-बड़ी कुर्बानियाँ दे जाते हैं वो
राखी और भाईदूज इस रिश्ते को फिर संवार जाते हैं
दिल की नजदीकियों के आगे दूरियों को मिटा जाते हैं
भाई-बहन दोनों बिन कहे एक-दूसरे की बात समझ जाते हैं
बहन के हाथों के बने पकवान, हमेशा भाई को लुभाते हैं
हर गुजरते दिन के साथ इस रिश्ते की अहमियत बढ़ती जाती है
बचपन की खट्टी-मीठी यादें, इस रिश्ते में और मिठास घोल जाती है........!!!
😘😘😘-