मूमल की विरह इंतजार हो, महेंद्र की कसमसाहट हो,
मारू की दिल की प्रेम पुकार हो, फिर ढोला बेक़रार हो,
संयोगिता की तस्वीर हो, पृथ्वीराज के उसमें प्राण हो,
उजळी की बदन गर्माहट जो, जेठवै को जीवनदान हो,
कंवल का प्रेम स्वाभिमान हो, या चाहे केहर की कैद हो,
हीर को चाहे कोई जहर दे, चाहे रांझा बनते फ़क़ीर हो,
मस्तानी सी बहुआयामी हो, बाजीराव कम जिंदगी हो,
सोहिनी का घड़ा कच्चा हो, या महिवाल की चाकरी हो,
शीरीं की बला की खूबसूरती हो, फरहाद का जुनून हो!
बूबना दिल-ओ-जान हो, जलाल को दीदार की आस हो,
रूपमति सुरीली कंठ हो, चाहे बाज बहादुर की वफ़ा हो,
आम्रपाली हो नगरवधू जो, या बिम्बिसार मगध सम्राट हो,
भागमती चाहे बंजारन हो, कुली कुतुब का हैदराबाद हो,
हेलेना हो ग्रीक विदेशी जो, चंद्रगुप्त मौर्य चाहे स्वदेशी हो,
बणी-ठणी दासी कवियत्री हो, सावंत कला कद्रदान हो,
भारमली चाहे कोई दासी हो या मालदेव चाहे राजा हो,
रामी धोबिन की बात हो, चंडीदास का आत्मिक प्यार हो,
रजिया मल्लिका-ए-सल्तनत हो, चाहे याकूत गुलाम हो,
_राज सोनी
इतिहास की प्रेम मिसाल हो तो आपके प्रेम का हिसाब हो!-
ईश्वर के समान ही प्रेम
अपूर्ण नहीं होता है कभी,
रह जाती हैं केवल
प्रेम कहानियाँ अधूरी...-
मेरे जज्बात ||मेरी जुबानी ||मेरे जीवन
कि हैं एक छोटी सी प्रेम कहानी ||-
एक अधूरी किताब
का दर्द भी तो ,
एक अधूरी प्रेम कहानी
जैसा ही होता है ।-
"कभी तो निकलकर आओ प्रियतम,
ख्वाबों के शहर से असल जिंदगी में!
हाँ तुम्हें सामने पाकर यकीनन मैं,
एक सुंदर सी प्रेम कहानी बन जाऊँगी!
अपनी प्रेम कथाओं को तुम्हारे सन्मुख,
प्रेम भाव से प्रेम ग्रंथों में सजाऊंगी!
आतुर नैनन से देखूंगी जब मैं तुझे
व्याकुल होकर तुझमे ही खो जाऊँगी!
राधा मीरा की तरह प्रीत रंग में तुझे,
रंगकर मैं प्रेम दीवानी बन जाऊँगी!"
❤-
इन दूरियों का था ऐसा असर
लगने लगा था जैसे जहर
क्या हुआ ये?
क्यों हुआ ये?
इस बात की थी हैरानी
हुआ करती थी मैं एक लड़के पे दिवानी-
मै कोई आवारा नहीं ,मै दिल का एक मरीज हूं।
छोड़ दो मुझे मेरे हालत पे, मै मौत के करीब हूं।।-
मुझे कुछ इस तरह से शामिल होना है
किसी की जिंदगी में,
कि कोई लिखे प्रेम तो
उसके लहज़े में मेरा जिक्र हो जाएँ !
-
लिख दूं तुझ पर कोई शोख गजल ,
कि तेरा मुख है उस आफताब सा ,
आखों को तेरी झील लिखुं , या
लिख दूं समुंदर गहरा बेहिसाब सा ,
पिया तू करीब हो या नं हो , मेरे जहन मे
तेरी मौजूदगी है , एक मखमली ख्याल सा ...
-