हम अपना दर्द लिखते गए और आह भरते गए,
लोग उसे सुनकर हँसते गए और वाह करते गए।-
एक ख्वाब एक ख़याल एक हकीक़त है तू ,
जिंदगी में जिसे पा लूँ वो हर ज़रूरत है तू ,
जिसको रोज़ प्यार करने का दिल करे ,
अरे मेरी वही प्यारी सी चाहत है तू…!!!!!!
♥️संतोष गुड़िया♥️-
फ़र्क नही पड़ता तेरा दीदार ही हो अब
तुझे सोचना तेरे दीदार से कम नहीं है
🖤🚦
-
वो महलों का राजा हो
न हो पर उसके दिल
पर राज तो हमेशा मेरा
ही रहता है और रहेगा ..!!-
अगर आप किसी को प्यार करते हो तो पूरे दिल से उसके हो जाओ या फिर पूरी तरह से उसको भूला दो,
प्रेम का मतलब है कि कोई और आपसे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हो चुका है यह दुखदायी भी हो सकता है, क्योंकि इससे आपके अस्तित्व को खतरा है जैसे ही आप किसी से कहते हैं, ’मैं तुमसे प्रेम करता हूं’, आप अपनी पूरी आजादी खो देते है। आपके पास जो भी है, आप उसको दे देते हैं जीवन में आप जो भी करना चाहते हैं, वह नहीं कर सकते बहुत सारी अड़चनें हैं, लेकिन साथ ही यह आपको अपने अंदर खींचता चला जाता है यह एक मीठा जहर है, बेहद मीठा जहर यह खुद को मिटा देने वाली स्थिति होती है इसके बिना जीया भी नहीं जाता...!!!!!
🌷संतोष गुड़िया🌷-
दिल दा लगना अग्ग दा लगना
यारा सब कुछ है जल जाना
न ते धुआं न चिंगारी
यहाँ कुछ भी नज़र न आना
आजा खेलें - खेल वफ़ा का
यह खेल है बहुत पुराना
या तू मेरा या मैं तेरी
है चौखट पर मर जाना
लोग चिराग जलाते घी के
मैंने दिल का दीप जलाया
लोग हैं खाते कसम वफ़ा की
मैं ज़हर हिजर का खाया
लोग गवांदे दिल इश्क़े में
लोग गवांदे दिल इश्क़े में
मैंने अपना आप गवाया
फिर भी मेरा कुछ न हाय
मेरे सोहणे यार को भाया...!!!!
✨संतोष गुड़िया✨-
तुझे याद करना ख्वाहिश नही आदात है मेरी,
बस तेरी ही बनकर रहना अब हसरत है मेरी।
तेरा साथ होना बहुत ज़रूरी है ज़िन्दगी में मेरी,
क्यूँकि ज़िन्दा रहने के लिए तू ज़रूरत है मेरी।
-
मेघों की गर्जना से,
दिल दहलाने वाले पल कभीकभार आते हैं।
पर उनकी मुस्कुराहट पे,
मर-मिट जाने वाले ख्याल हर बार आते हैं।-
तुम्हारी मोहिनी मुरत कान्हा मेरे दिल से रूह मे ,।
कुछ इस कदर उतर गई हैं ।।
मानो तुमारी यादो को मिटाने के लिये और तुम्हे भुलाने
के लिये कम से कम मुझे सात जन्म लेनी पड़ेगी ।।
!राधे राधे राधे-कृष्ण😊😊🙏🙏💐💐!-
रब्ब आगे हर दुआ च
पहला जिक्र है तेरा
आ बाहारा दिया फुल्ला वांग
काश आपा खिल जाई ऐ
कद वो वेल्ला औना
जदो तू मेरा हो जाना ऐ।।-