मेरे दिल पे जो भी गुजरी,
उसमे उसको मेरी ही नादानी लगी।
बयाँ किये जो मैंने अपने ज़ज़्बात,
दास्तान मेरी उसको बस कहानी लगी।-
🙏🏻मेरे विनम्र स्वभ... read more
माफ़ी नही मिलेगी,
अब तो इंकलाब होगा।
चाय को किसी ने ज़हर कहा तो,
अब सरे बाज़ार कत्ल-ए-आम होगा।-
मैं सुकून में हूँ इस बेचैनी भरी दुनियाँ में,
जबकि मेरे लिए कोई दुआ ही नही करता है।
मैं सलामत हूँ लाख बद्दुआओं के बाद भी,
मुझे सर पर माँ की दुआओं का हाथ लगता है।-
हारना नही सीखा है मैंने क्यूंकि..
मेरी माँ ने बड़ी हिम्मत से जन्मा है मुझे।
कैसे कह दूं कि बोझ हूँ मैं खुदपर..
मेरी माँ ने नौ महीने कोख में पाला है मुझे।
-
अब कैसे शिकायतें करूँ..
उस रब से तेरी बता मुझे,
आख़िर दुआओं में रो रो के..
मांगा था मैंने तुझे उन्ही से।-
Examination room
Me entry se pahle
Ka reaction...
👈👈👈
Examination room se
Bahar aane k baad ka
Reaction..
👈👈👈👈-
When the teacher says you laugh first..
and ask questions later...
Then my answer is....👇👇-
When the teacher has made a very simple question paper,
and you know everything..
That time my reaction is👇👇-
कशमकश में है मेरा दिल,
मन बैठा है उदास...
कहने को कुछ बाकी नही,
ना बची है कोई आस।
ना रहा अब कुछ सुनने को,
ना आ रहा कुछ रास..
दूर हो गए है रिश्ते सभी,
खामोशी आ बैठी है पास।
ना ख्वाहिश रही सुकूँ की,
ना खुशियों की तलाश...
मन भर गया है सभी से,
ना आना कोई पास।❣️
-
बातें अधूरी ही सही हो तो रही है,
सांसे मद्धम ही सही चल तो रही है।
गिला नही है कि तू पूरा नही है मेरा,❣️
थोड़ा सा तू मेरा है,मेरे लिए यही सही है।-