आखिर कौन थे ?
" सम्राट पृथ्वीराज चौहान "
आज की पिढी इनकी वीर गाथाओ के बारे मे..बहुत कम जानती है, तो आइए जानते है.. "सम्राट पृथ्वीराज" चौहान से जुडा इतिहास एवं रोचक तथ्य.....
(पुरा लेख कैप्शन में पढ़े)-
आज समय में शौर्य कथा
का पन्ना पन्ना खोला है
हर पन्ना हर अक्षर
केवल नाम एक ही बोला है,
अग्नि वंश के शिलालेख पर
अंकित जिस की गाथा है
लेकर जिसका नाम
आज सीना चौड़ा हो जाता है,
बेटा हिंदुस्तान का
सबसे ऊंचा नाम रहेगा
पृथ्वीराज चौहान आपका
नाम सदा अमर रहेगा..!!-
#Samrat_Prithviraj_Chauhan_Jayanti
#अजयमेरु का गौरव है, दिल्ली का #अभिमान है।
#शब्दों पर जो बाण चलाए वह #पृथ्वीराज चौहान है।।
#अखण्ड #भारत पर एक ही हिन्दू वीर योद्धा ने शासन किया था .
वह थे महान चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान
🙏🚩-
जो एक योद्धा था
रण जिसका घर था
औरंगजेब के बाप
महान पृथ्वीराज चौहान
की जयंती पर
हार्दिक शुभकामनाएँ...
-
पृथ्वीराज फिल्म के विषय में नकारात्मक दुष्प्रचार आरंभ हो गया है, यदि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ नहीं की गई है तो हमें इसे देखना ही चाहिए, तकनीक और अभिनय सबसे बाद में आते हैं, क्योंकि याद रखिए यदि ये फिल्म सही तथ्यों के बाद भी पिटती है तो भविष्य में कोई भी हमारे महानायकों पर फिल्म नहीं बनाएगा...!
-
हर बैटिल में जयचन्द पैदा होते हैं |
स्वार्थी, भयातुर्, लालची हुआ करते हैं ||
जीवन का सत्य है, पृथ्वी-राज मरा करते हैं |
पर जयचन्दो की भी दुर्गति,
उनके सर काट दिया करते हैं ||
इसीलिये,
जयचन्द जनक गोरी को पनपने न दे |
पहले ही आघात में उसे खत्म करें ||
न होता गोरी,
1191 की तराई की लडाई के बाद |
न होता जयचन्द,
पृथ्वी-राज की आस्तीन का सॉप ||
अब चाहे जितने गुण गाओ जयचन्दो के |
जयचन्द जनक गोरी,
कभी भी कल्पित राम नहीं ||
जो बना दे जयचन्द को विभिषण,
और दिला दे लंका सोने की |
जयचन्द जनक गोरी को पहचानो,
जिन्होने पृथ्वी-राज को मारा |
और जयचन्द को
पृथ्वी-राज की आस्तीन का सॉप बनाया ||
उनके साथी कुतुबउददीन एबक को जानो,
और जानो
उनके उत्तराधिकारी इल्तुत्मिश को,
जो नष्ट कर गये पृथ्वी पर पृथ्वी-राज को |
काट गये जयचन्द के सर,
लूट ले गये देश को ||
-