खींच लेता हूं तस्वीर अस्त होते हुए सूर्य की यादगार के तौर पर ...
क्योंकि यह गुजरा हुआ दिन फिर लौट कर कभी ना आएगा जीवन में...!!
-
मजबूरी ये है कि नौकरी नहीं लगी है,
वरना किसको शौक होता ताने खाने का...!!-
आज ये चाँद बहोत नखरे दिखायेगा
कभी बादलों मे छुपेगा कभी इतरायेगा
करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएँ
❤💕💗💕❤😍-
इश्क तो हमारा भी ..चुम्बकीय था ,
बस उसी में ..आयरन की कमी थी..!!-
अगर आप सतर्क नहीं है
तो मीडिया आपको उन लोगों से
नफ़रत करना सिखा देगा
जो जुल्म और ज़्यादती का शिकार हैं और
उन लोगों से मुहब्बत करना सिखा देगा जो
जुल्म और ज़्यादती कर रहे हैं।
- मैल्कम एक्स-
हर किसी को पसंद हैं ,
दुनिया की यह बनावटी उसूल,,
हम यह सादगी लेकर कहां जाएं...!!-
गांव से साथ निकले पांच दोस्त REET की परीक्षा देने
शहर पहुँचते ही,
जातियों की धर्मशालाओं में बिछड़़ जायेंगे!
....?-
सांप बेरोजगार हो गए ,आदमी काटने लगे..!
कुत्ते क्या करें ? अब आदमी चाटने लगे..!!!-
तेरे बदलने का दुख नही है मुझे,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं...!-
हम जिनको इज्जत देकर
चांद तक पहुँचाते हैं,
वो ही हमें एक दिन तारे दिखा देते हैं।-