पुस्तकालय एक कब्रगाह है
यह मृत लोगों से भरी हुई है
ये मृत लोग जिंदा हो सकते हैं
यदि , तुम पुस्तके पढ़ हो तो
सुप्रभात मित्रों 🙏-
उर्वर भूमि में सिंचित बीज
से प्रस्फुटित होता है नव वृक्ष
एक वृक्ष पुनः जन्म देता है असंख्य बीजों को
एक पुस्तक से भी जन्मते हैं विचारों के बीज
और किसी उर्वर मस्तिष्क में पड़कर
नवीन विचार जन्म देते हैं नवीन पुस्तक को
जैसे एक पुस्तकालय में होते हैं
अनगनित पुस्तक
एक पुस्तक के भीतर भी श्वास लेते हैं
अनगिनत पुस्तकालय।-
पुस्तकालय ! ज्ञान का असीमित भण्डार होता है ।
जरूरत है बस पढ़ने की , जी भरके ग्रहण करने की ।।
#कृष्णा ☺-
📚 Library 📚
_________________
L - Learn new things
I - Intelligence increases
B - Behavior change
R - Rational
A - Ability of understand
R - Reading ability
Y - Yield of knowledge
#कृष्णा ☺-
किसी भी वृद्ध व्यक्ति की
मृत्यु ठीक उसी
तरह है जैसे,
किसी पुस्तकालय का जल जाना !!!-
किताबें
अलमारी के किसी कोने में सो गई
किताबें न जाने अब कहाँ खो गई
पुस्तकालय की शान होती थीं जो
धूल की परतों के नीचे गुम हो गई
नया दौर है और बदल रहा है ज़माना
किताबों का समय तो हुआ अब पुराना
इंटरनेट का है अब हर कोई दीवाना
इंटरनेट के मायाजाल में ही खो गई
मोबाइल ने ले ली किताबों की जगह
यही तो है उनके गुम होने की वजह
मोबाइल ही गुरु है हर कोई उसका चेला
इस नये रिश्ते का शिकार ही हो गई
किताबें न जाने अब कहाँ खो गई
किताबें न जाने अब कहाँ खो गई
-Anupriya Batra
-
जो होठों को सिलकर अपने
नई कहानियां बुनना चाहो,
तो आना कभी
हमारे पुस्तकालय में।
//captioned
-
बन गया हूँ उस पुस्तक के समान .. जो पड़ी रहती है
पुस्तकालय के एक कोने में .. लोग आते हैं नई पुस्तकें
उठा कर पढ़ते हैं पर उसको कोई देखता भी नहीं ..
कभी क़भी जब किसी के पास कुछ पढ़ने को नहीं होता
है .. तो वो आता है .. पुस्तक को उठाता है .. और बेमन
से दो चार पन्ने पलटता है .. और फिर वहीं रख देता है ..
और फिर वो पुस्तक उस कोने में पड़ी पड़ी .. इंतज़ार करने
लगती है .. की कोई आएगा फिर से उसको उठाएगा .. भले
बेमन से ही सही दो चार पन्ने पलटेगा ..!!-