Ankit Tiwari   (तिवारी जी)
114 Followers · 59 Following

ज़िंदगी की तलाश हो तुम 😍❤️
Joined 6 February 2020


ज़िंदगी की तलाश हो तुम 😍❤️
Joined 6 February 2020
28 JUN 2022 AT 13:13

कृष्ण कौन है?

मृत्यु के फन पर होते हुए भी जो नृत्य करे
वो कृष्ण है

सुदर्शन जैसा अस्त्र होते हुए भी जिसके हांथ में सदैव मुरली हो
वो कृष्ण है

द्वारकाधीश होते हुए भी जो सुदामा जैसे मित्र के लिए नंगे पांव
दौड़ पड़े
वो कृष्ण है

सारे जगत का पिता होते हुए भी अपने बाबा की जूती जो अपने सर पर रखकर लेकर आए
वो कृष्ण है

सारे संसार का पालनहार होते हुए भी जो अपनी मैया के प्रेम
में रस्सी से बंध जाए
वो कृष्ण है

-


2 FEB 2021 AT 21:14

जब जब तेरी तस्वीर को हाँथों में लेकर बैठता हूँ
तब तब सज़दे में तेरे अपनी नज़रें झुका लेता हूँ ..!!

-


4 SEP 2021 AT 23:38

वो जो थका थका
और टूटा हुआ सा रहता है

कुछ दिनों के लिए उसको
उसके हाल पर ही रहने दो

वो ख़ुद एक दिन
जीवन के ख़ोज में निकलेगा

तब तक उसको
उसके हाल पर ही रहने दो ....!!

-


19 JAN 2021 AT 16:29

तुम ना बांधो
करधनी
ना फ़ूलों से
करो श्रृंगार
तुम आज
ये सब रहने दो

आज आसमां
के उस
चाँद को
देखने दो
धरती के
इस चाँद को

-


1 NOV 2020 AT 15:40

करूं भी तो कैसे करूं.......गुफ़्तुगू..........मैं ज़माने से
एक शख़्स है मेरे पास....जिससे मेरा जी ही नहीं भरता

-


9 AUG 2020 AT 22:15

माना मेरी ज़िंदगी में
इस समय
घनघोर अंधेरा छाया है

पर एक रोशनी की
किरण भी
मेरी ज़िंदगी में
ढेर सारी रोशनी ले आएगी

सुनो!
तुम मेरी वो
रोशनी की एक किरण
बन सकती हो क्या...?

-


15 JUL 2020 AT 13:33

और फ़िर
जब वो थक गया
इस दुनिया में
अपने लिए थोड़ी
सी ख़ुशी ढूंढते ढूंढते

तब उसने
तय किया
की वो अब
इस दुनिया से
वापस लौट जायेगा

और फ़िर उसने
एक रोज़
चूम कर उसके माथे को
गले से लगा लिया मृत्यु को .!!

-


10 JUL 2020 AT 18:00

....

दो ही बातें हैं जो
सबसे ख़तरनाक़ हैं

एक ये
के मृत्यु से
सबसे ज्यादा डरना

दूसरा ये
के मृत्यु का
डर ही ख़त्म हो जाना

-


29 JUN 2020 AT 20:28

मेरे इस दुनिया से चले जाने
के बाद अगर किसी रोज़
तुम्हें मेरी याद आये
तो वो जो मेरी अलमारी है
उसकी एक दराज़ में
लाल जोड़े के नीचे मिलेगी
तुम्हें एक डायरी .. जिसमें क़ैद हैं
मेरे सारे भाव .. सिर्फ़ तुम्हारे लिए
जो अब शून्य हो चुके हैं
मेरा तुम्हें लेकर मोह और
मेरा वो
पुराने जमाने वाला प्रेम
और हम दोनों के
प्रेम की निशानी वो अंगूठी
जो मैं
तुम्हारी उंगली में पहना ही न सका

तुम बस उस अंगूठी
को लेकर एक दफ़ा
बस एक दफ़ा चूम लेना
मैं समझ लूंगा तुमने हमें और
हमारे प्रेम को स्वीकार कर लिया है .!!

-


28 JUN 2020 AT 22:23

आज ना
मन बहुत उदास है
यूँ तो ऐसा
हर रोज़ होता है
पर आज बाक़ी
दिनों के मुक़ाबले
कुछ ज्यादा ही उदास है

सुनो!
क्या ऐसा नहीं हो सकता?
थोड़ी देर के लिए ही सही .. कहीं से आ जाओ न तुम .!!

-


Fetching Ankit Tiwari Quotes