तुझसे दूरी बढ़ा रहा हूं
ये मेरी चाहत नहीं
मेरी मजबूरी हैं,
कुछ ख्वाहिशें पूरी हो गई
कुछ अभी भी अधूरी है,
जाना;
तुम मेरे लक्ष्य का
एक अहम हिस्सा हो,
लेकिन हमारा इश्क
मुकम्मल होने
के लिए
पढ़ाई भी तो
जरुरी है !!-
खूब पढ़ने का
शौक़ पाली हुई लड़की को
पढ़ाया नहीं गया
और ब्याह दी गई
किसी गंवार के घर
...
आज भी उसके अंदर लालच है।
किसी के पैसो का नहीं
ना ही सुन्दर कपड़ों का
ना ही किसी आलीशान महल का....
.....
केवल लालच है तो
पढ़ने का...
आज भी
ललचाई निगाहों से देखती है
किताबों को...
बसतों को...
स्कूल जाते बच्चों को...
किसी पढ़ते को....
स्कूल को....
कागज़ कलम को....
-
पढ़ो और लिखो
करो कुछ काम
अगर करना है नाम
हो जाओ तैयार
फ्रेंडस के साथ पढ़ाई की बाते ज्यादा और मस्ती की बाते करो कम-
यूँ चार घंटे लगातार पढ़ाई करना भी नहीं है कम,
करता भी वही है जिसके अन्दर वाकई है दम!📚👍-
आज फिर शुरू कर दी हमने किताबों से आशिकी ...
वो क्या है ना ! हमें चांद तक इसी के भरोसे जाना है...-
पता नही कोरोना को पढ़ाई और शादी से क्यों नफ़रत है। लेकिन अच्छा राजनीतिज्ञ है, चुनाव अच्छा लड़ लेता है।।
-
प्यार का सिद्धांत:-
⛵⛵⛵⛵⛵⛵⛵⛵⛵⛵⛵⛵⛵
"जब एक युवक किसी युवती के प्यार में पूर्णतः या आंशिक रूप से डूबता है, तो उसको पढ़ाई में कमी का आभास होता है। आशिक़ी के कारण पढ़ाई में आई यह आभासी कमी युवती से निरंतर बढ़ते प्यार के बराबर होती है।"
-
Sunday 2 August 2020
6A.M.. रूद्र शुभ मुहूर्त
पढ़ाई आरम्भ करने का सबसे अच्छा मुहूर्त।-
जो पढ़ा है उसे जीना ही नहीं है मुमकिन,
ज़िंदगी को मैं किताबों से अलग रखता हूँ।-
"अक्सर जब
मन अशांत हो
तो कुछ पढ़ लेना चाहिए.....
एक तो मन बहल जाता है,
और, कभी कभी तो
हल भी मिल जाता है "-