और.....
फिर उस शख्स को भी खो दिया मैंने
जिससे थोड़ी बहुत खुशी हासिल हुई थी
🖤🖤🖤-
life is like a camera just focus on what's important capture the good times develop from -ve and if things don't trun out ,just take another shot
-
कभी तो ख़त्म होंगी
ये उदासियां तनहाइयाँ
इक दिन तो अच्छा होगा,
चार दिन की जिंदगी में
✒️✒️✒️-
सीख कर गये हैं वो मोहब्बत हमसे
अब वो जिससे भी करेंगे बेमिसाल करेंगे.....
🖤🖤🖤-
रो रहा हूँ एक मुद्दत से
हो गया था जो इश्क़ शिद्दत से
तजुर्बा है तभी तो कहता हूँ
मौत बेहतर है इश्क़ से .......
🖤🖤🖤-
तू एक बार भूल जाने के लिए कह तो सही,
ऐसे भूल जाऊँगा जैसे कभी मिले ही नहीं......-
ख्वाहिशें खत्म नहीं होती इंसान की,
मरने के बाद भी जन्नत माँगते हैं.🖤
🙃🙃🙃-
अगर समझो मुझे ,
तो मेरे समझाए बिना भी समझ जाओगे
लेकिन
जब समझना ही नहीं है ,
तो समझा कर भी मैं तुम्हे समझा नहीं सकता .....
🖤🖤🖤-
इस तरह से जी रहा हूँ ज़िन्दगी कि ख़ुद पर ही विश्वास नही होता
ऐसे दफ़्तर में मेरी लगी हैं नौकरी जहाँ कभी कोई अवकाश नही होता ।
🖤🖤🖤-