घर से बेघर था क्या करता, दुनिया का डर था क्या करता?
जर्जर कश्ती, टूटे चप्पू, चंचल सागर था, तो क्या करता?
सच कहकर मैं पछताया, खोया आदर था, क्या करता?
ठूंठ कहा सबने मुझको, पतझड़ मौसम था, क्या करता?
खुद से भी तो ना छुप सका, चर्चा घर घर था, क्या करता?
आखिर दिल दे ही बैठा, कसूर दिल का था, क्या करता?
मेरा जीना मेरा मरना, मैं था तुम पर निर्भर, क्या करता?
सारी उम्र पड़ा पछताना, भटका पलभर था, क्या करता?
बादल, बिजली, बरखा, पानी, टूटा छप्पर था, क्या करता?
सब कुछ छोड़ चला आया मैं, रहना दूभर था, क्या करता?
मिलना जुलना तब से था, जाना पहचाना था, क्या करता?
चक्करघिन्नी, लट्टू बन के, खुद को भरमाया क्या करता?
था अकेला, रहा अकेला, दर-दर भटका था, क्या करता? _राज सोनी
थक, लूट, वापस लौटा, घर आखिर घर था क्या करता?-
पलकों पे सज जाते है जब दर्द कई,
होती है कई शिकायतें लबों से तभी ।-
उम्मीद हमेशा खुद से रखनी चाहिए दूसरों से नहीं...
इससे आपको निराशा जरूर मिलेगी पर पछतावा नहीं...-
जिंदगी के कुछ क़ीमती पल ,
हम "पछतावा" करने में गुजार देते हैं,
इसलिए कार्य वो करें ,
जिससे भविष्य में पछताना न पड़े,
और जिंदगी के हर पलों को ख़ुशी से जियें।-
उस पछतावे के साथ मत
जागिये जिसे आप कल
पूरा नहीं कर सके,
उस संकल्प के साथ जागिये
जिसे आपको आज पूरा करना है!-
किस किस को अपना हाल बताएगा तू।
देख लेना फिर से एक बार पछताएगा तू।
कोई नहीं है जो तेरी सादगी को समझेगा।
फिर से उधेड़बुन में सिमट कर रह जाएगा।-
बहुत बिलखे थे मेरे आँसू तेरी कब्र पर आँखे बिछाकर,
अब भला मौत पछतावे से पिघलती कहाँ है।-
मैं चुप, तुम भी चुप, फिर
इस चुप्पी को फिर तोडे़गा कौन ?
दुखी मैं भी और तुम भी दूर हो कर,
सोचो हाथ फिर बढ़ाएगा कौन ?
डूब जाएगा यादों में दिल कभी,
तो फिर धैर्य बंधायेगा कौन ?
एक डर मेरे, एक तेरे भीतर भी,
इस डर को फिर हराएगा कौन ?
ज़िंदगी किसको मिली है सदा के लिए ?
फिर इन लम्हों में अकेला रह जाएगा कौन ?
मूंद ली दोनों में से गर किसी दिन एक ने आँखें.
तो कल इस बात पर फिर पछतायेगा कौन ?-
पछतावा है मुझे !😓
अपनी 3 साल की दोस्ती को ,
3 मिनट में तोड़ देने का ...
पछतावा है मुझे !😓
अपनी नासमझी की वजह से ,
तुम्हें बेवजह छोड़ देने का ...
पछतावा है मुझे !😓
दोस्ती के वसूलो को समझा नहीं मैंने ,
सच्ची यारी में इश्क को जोड़ लेने का...
पछतावा है मुझे !😓
फालतू मोहब्बत की जिद्द में आकर ,
तुमसे उम्र भर के लिए मुंह मोड़ लेने का...-