QUOTES ON #पकाना

#पकाना quotes

Trending | Latest
19 NOV 2019 AT 7:10

ज़िंदगी ने इतना पका दिया है
कि टूट कर जुड़ना मुश्किल है

-


7 NOV 2020 AT 19:29

हर रोज़ मिलकर खिचड़ी पकाएँ
न वो खाएँ न हम खाएँ

-


22 JAN 2017 AT 21:56

मैं कुछ पकाता नहीं, बस पकाता हूँ 😜

-


20 FEB 2017 AT 13:02

इक ख्याल आ कर ठहरा है
शब्द धीमी आंच पर रख छोड़े हैं
मिसरे मसालों संग सजा रखे हैं
नज़्म पकने में समय लगेगा

स्याही के सॉस से स्वाद बढ़े शायद
सवालों के आटे को गूंथ रखा है
कब से बैठा हुआ हूँ मैं जानम
सादे काग़ज़ पे लिख के नाम तेरा

ये जो मुस्कान सा तैर रहा हूँ अब
वही मुकम्मल नज़्म है मेरी

-


29 MAY 2020 AT 20:22

"प्यार भी पकता है चूल्हे पर कभी जल जाए तो और बात है!"

-



इससे तो बेहतर है
किसी रेस्टोरेंट में जाए
और शान से जाकर
वहाँ दावत बनाएं

-


26 MAY 2020 AT 11:00

खयालों के पुलाओ पकाते हो तुम,
नादान हो बहुत, ना जाने कितना रायता जो फैलाते हो तुम,

-


19 NOV 2019 AT 9:43

ज़िन्दगी ने इतना थका दिया है
कि अब उठ कर चलना मुश्किल है !

-


11 AUG 2017 AT 11:42

चलो
इश्क पकाते है ,
जीवन के चूल्हे पर ,
उम्र की लकड़ी सुलगाते है ,
साँसो की लौ में ,
इश्क पकाते है ।
उम्र के आटे में विश्वास का पानी मिला कर ,
माड़ते है आंटे को और
मोटी रोटियाँ सेंक आते है ,
चलो इश्क पकाते है ।
ज़्यादा बर्तन तो नहीँ है ,
रिश्तों की रसोईं में ,
चोखे से काम चलाते है ,
चलो इश्क पकाते है ।
मेरी तुम्हारे फ़िक्र का बैंगन ,
तुम्हारे मेरे ख्याल के आलू ,
मिला कर भुन आते है ,
चलो इश्क पकाते है ।
सुख के धीमी-धीमी आँच ,
गम की तेज होती ताप ,
में रिश्तों को जलने से बचाते है ,
चलो इश्क पकाते है ।
थोड़ी नोक-झोक की मिर्च ,
थोड़ी लापरवाहियों का नमक ,
थोड़ी मेहनत के पसीने के तेल ,
से स्वाद बढ़ाते है ,
चलो इश्क पकाते है ।
दिल की थाली में ,
भरोसे के कलछी से परोसते है ,
एक दुसरे को थोड़ा-थोड़ा कर के ,
उम्र भर प्यार से खिलाते है ,
चलो इश्क पकाते है।।

-


20 AUG 2023 AT 14:42

ख्याली पुलाव कभी भी पकाना ना।
हकीकत से मुंह कभी छुपाना ना।
गल्ती हो तो करना दिल से स्वीकार -
आंखें किसी को कभी दिखलाना ना।

-