Sumit Mandhana दी घायल शायर   (सुमित मानधना 'गौरव' सूरत)
837 Followers · 551 Following

read more
Joined 26 May 2019


read more
Joined 26 May 2019

जब घर के मुखिया ही ढीले पड़ जाते हैं,
तब बच्चे भी सिर के ऊपर चढ़ जाते हैं।
✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'😎

-



then I simply go and sleep in my bed.

-



Sometimes when they leaves the world.
Sometimes when they leaves you.
Sometimes when nobody interested in you.
✍️Sumitgaurav2005 💯

-



कुछ मेरी खबर लो।
कुछ अपनी खबर दो।
कैसे जी रहा हूँ मैं,
कुछ तो खबर हो।
✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'💔

-



हकीकत का सामना करना सीखो,
कब तक खुद को अंधेरे में रखोगे।
जो चले गए हैं तुम्हें तन्हा छोड़कर,
कब तक उनके लिए आँसू बहाओगे।
वही हुआ जो लिखा था किस्मत में,
कब तक आख़िर भगवान से लड़ोगे।
किसी का हाथ थाम कर बढ़ो आगे,
कब तक यूँ ही दिल लगाने से डरोगे।
❤️✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'😎❤️

-



उसे अब किसी की ज़रूरत नहीं है।
दिल में अब उसके मोहब्बत नहीं है।
उसे भुलाकर हाथ थाम लूं मैं गैर का,
ऐसी मेरी कभी कोई फितरत नहीं है।
✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'😎

-



कभी-कभी छोड़ देना बेहतर है,
पकड़ कर रखने से क्या फायदा?
✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'😎

-



मुक़द्दर में ग़र लिखा हो,
बिछड़े मिल ही जाते हैं।
भूमि भले ही बंजर हो,
फूल खिल ही जाते हैं।
✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'

-



तुमसे आज हम यह कहते हैं यार,
जब देखा तुम्हें हमने पहली बार,
तभी हो गया था हमें तुमसे प्यार।
✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'❤️

-



कुछ ऐसा करो कि दिल में तुम्हारे बस जाएं।
कुछ ऐसा करो कि साँसों में तुम्हारे बस जाएं।
एक बार हाथ थाम कर साथ निभाए जीवन भर,
पास तुम्हारे आकर फिर कभी लौट के ना जाएं।
✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'😎

-


Fetching Sumit Mandhana दी घायल शायर Quotes