तुम्हारे लिए, नादानियां, ही सही, मगर..........!
मेरे लिए, ये, किसी इल्तिजा से, कम नहीं..........!
" जब रेत पर, चलते-चलते, जो तेरे, कदमों के,
निशान छुट जाएंगे,
हम! उन ही निशानों पे, अपने कदमों से, तेरे,
पिछे-पिछे, चलना चाहेंगे।।"
-
तू! बयां न कर सके हमें अपनी मोहब्बत़,
मगर तेरी नादानियां, हमें सब कुछ बता रही है।
तेरी तिरछी निगाहों से, हमें अक्सर देखकर मुस्कुराना,
तेरे इस दिल ने, हमारे दिल में, जगह बना ली है।।-
नादानियां थी जो इश्क़ में, वो रिश्तों में है बैरी
हमेशा ही यहां होती बस जिम्मेदारीयों की बारी,
देख मिरे हाल को पहले तू फिर कर तय, कि
क्या सही है अब किसी बात का भी होना,
तुझे देखने भर से जाग उठता है जो दर्द
दवा की पर्ची उसकी लिये फिरता है कोई,
टूटते हुवे जब देखा मैंने सलामत घर की नींव को
तब से डरती हुँ मैं किसी अंजाम से बहुत,
फिर भी तुझे गर लगे गले लगना है जरूरी,
तो मैं अभी थोड़ी भी बदली नही तेरे लिये ।-
लाख ऐब हों भले उसमें
वो मेरी हर नादानियों
को माफ़ कर देता है
मैं दूर उससे जाऊं कैसे...?
.
.
.
.
.
.
.
मेरी हर इक कमीं को वो
यूं .......भांप लेता है।-
हैं मुझसे बड़े पर
किसी छोटे बच्चे से
कम नहीं,,
नादानियाँ इतनी करते कि
गिनती में जितने
अंक भी नहीं..!!-
वो पागल सा लड़का.......
मानो मोहब्बत का पिटारा है......
अपनी ही धुन में रहता आवारा है......
बे-वक्त शैतानियों का खज़ाना है...
कुछ नहीं सुनता,बस अपना ही चलाता है....
हर वक़्त नादानियां करता है....
लड़ता है वो,सबसे झगड़ा करता है वो.....
"वो पागल सा लड़का".....
आज न जाने कहाँ गुम सा हो गया है....
वो शैतानियां अब उसकी न जाने कहाँ खो गया है.....
ज़माने ने छीन ली है उसकी बेबाक़ मुस्कुराहट......
सहम सा जाता हैं वो जब होती है कोई दिल पर आहट....
उसकी सच्ची मोहब्बत को ठुकरा देते है लोग...
कोई समझता नही है उसे,सब समझा देते है उसको.....
अब बात निकली है तो दूर तलक तो जाएगी.....
शायद इस "पागल से लड़के" की बात आपको भी समझ आएगी....-
कुछ इस तरह से सौदा किया मुझसे मेरे वक़्त ने
तजुर्बे देकर वो मुझसे मेरी नादानियाँ ले गया-
वो मज़े में है
जो नादानियों में पल रहें हैं,
परेशानी तो उनकी है
जो तज़ुर्बा साथ लिए चल रहें हैं।-
हम ये न पूछेंगे क्या-क्या याद है तुम्हें..
बस इतना बता दो क्या भूल गए हो तुम।।-
अच्छा सुनो ना,,
ये दिल तो पागल है ,रोज नयी नादानी करता है
आग मे आग मिलता है , फिर पानी करता है
-