मान जाओ
अब भी वक्त है,
वरना तेरे गुरूर से ज्यादा,
मेरा मिजाज सख्त है!
-
Hey Santa Clause ,
My wish is that " I want to meet Narendra Modi Sir ". I do not know whether you are or not , but after that I will always trust you.-
मोदी-नेता है, उम्मीद है प्रमाण है!
मोदी देशभक्त है, देवता है,विज्ञान है!
मोदी राष्ट्र की एकता का सम्मान हैं,
मोदी है तो हिन्दू है,मोदी है तो मुसलमान है, मोदी के कारण देश का विश्व में सम्मान हैं,
मोदी देश की जान हैं,मोदी देश का जहान है
देश बढाने के लिए मोदी को मेरा प्रणाम है!
मोदी जी नवीन रचित चार पंक्तियां!-
एक अकेला पथ पे ,
चलता गया लड़ता गया तुम्हारे लिए
और तुम बो आए शूल उसके लिए..!!
राम राज्य रचा उसने...
आंखों का हर सपना पूरा किया,
भगवा ओढ़ा तुम्हारे लिए..
और तुम उड़ा आए धूल उसके लिए..!!
काश निजता का त्याग कर ,
एकजुट हो पुकारता खून उसके लिए!!
वो कहां सजाने वाला था घर अपना,
हम सब भारतवासी ही तो हैं ..
सच्चे फूल उसके लिए...!!
✍️शशि चंदन "निर्झर"-
जीवन वो नहीं जो बस,
अपने लिए जिया जाए,
जीवन वो है जिसमें,
औरों के लिए कुछ किया जाए,
जीवन वो है जिसकी खुशबु,
अंबर तक छा जाए,
जीवन वो है जिसकी कहानी,
अनंत तक ना भुलाया जाए...
चंद्रशेखर आवटे-
कि हर नेता कभी भी ,मोदी सा हो नहीं सकता,
उसे देश का करना भला,वो राहुल हो नहीं सकता,
कहे चाहे कोई कुछ भी, मगर से बात तो सच है!
नरेंद्र मोदी वर्तमान भारत की जरूरत है!
""मोदी जी के समर्थन में नूतन चार पंक्तिया! ""
😘😘-
ना खाऊ देव ना खुद खावे
देस बिदेस में मान बढ़ावे
एक आस जन जन में बो दी
ए सखी साजन ? ना सखी मोदी!
~ अभिषेक नागर-