poonam shrimali   (-(लेखिका)पूनम श्रीमाली✍️)
622 Followers · 42 Following

read more
Joined 29 May 2020


read more
Joined 29 May 2020
11 OCT 2024 AT 14:15

.....

-


30 SEP 2024 AT 13:54

जिंदगी से बड़ी सजा ही नहीं ,
और क्या जुर्म है पता ही नहीं,
कितने हिस्सों में बंट गई हूं मैं,
मेरे हिस्से में कुछ बचा ही नहीं ।

-


18 JUL 2024 AT 8:33

मेने इस संपूर्ण जगत
को माफ किया ,
खुद को अब मेरे शिव
तुझे समर्पित किया
🙏🏻 ,,
रखियो लाज मेरी ,
तुम मेरे बाबा अब
हृदय से लगाकर ,
तुम भी ना देना
इस ज़माने की तरह
मुझे कोई भी छलावा,
सब छोड़ पीछे ये
पुत्री तेरे पास आई है
अब तू गले लगा ना
लगा ये मेरी नहीं
तेरी रुसवाई हैं
तेरी पुत्री ....शिवलिका

-


2 JUL 2024 AT 7:50


नमः
शिवाय
Good
morning....

-


29 JUN 2024 AT 18:52

.....

-


27 JUN 2024 AT 11:40


....

-


29 APR 2024 AT 23:30

____

-


27 APR 2024 AT 11:07

कोशिशे ___
तो की तुमने मगर शिद्दत से नहीं,
जिसकी इस दिल को चाह थी वो किया ही नहीं,
फिर गिला किस बात का जो चाहिए था वो तुझे मिला ही नहीं ।।

-


16 APR 2024 AT 19:53

जीवन है बहने दे __
तू जीवन सरिता का प्रवाह है ,
ये मत भूल की लौट कर तुझे अपने मन सागर में है आना ,
तो फिर साहिलों पे खड़े मुसाफिरों से क्या घबराना ,
उनका तो काम है तटों पर आना और लौट जाना ,
तू तेरी राह भूल ना जाना तेरा काम है
अपने वेग से बहते जाना और अपने मन सागर में मिल जाना ।।

-


16 APR 2024 AT 19:08












.......

-


Fetching poonam shrimali Quotes