QUOTES ON #दोगले

#दोगले quotes

Trending | Latest
2 APR 2019 AT 23:39

अभी ज़रा सी आँख लगी थी मेरी थक हार के
मेरे चाहने वाले कंधा देने के लिए खड़े हो गए।

-


4 MAR 2018 AT 12:53

जो लोग समाज में सभ्य होने की डींग मारते हैं
वो लड़की होते ही ढकोसलों के सींग मारते हैं।

-


19 JUL 2017 AT 23:21

मन में मैल और ज़ुबा पर मिश्री घोलते है लोग
सच कितने दोगले होते है लोग।

-


16 MAY 2021 AT 1:15

जिस रिश्ते में 'ठहराव' न हो
उस रिश्ते का 'ठहर' जाना ही बेहतर है

-


29 JUN 2021 AT 20:49

चाहे जितना भी रहें हम ताम-झाम से दूर
न जाने क्यूं फिर भी गले पड़े झाम मेरे खूब
करती हूं कोशिशें इन
झाम के झमेंलों से रहूं कोसों दूर
क्यूंकि इन सब में
ज़िन्दगी रही है मेरी डूब

-



दोगलों की बस्ती में अपने अपने डेरे हैं
ये तेरे मुँह पे तेरे और मेरे मुँह पर मेरे हैं

-


16 JUN 2017 AT 12:09

सच पै छाया अँधेरा काला
सफ़ेद झूठ चमक वाला
जो सच जानकर भी झूठ का साथ दे
उसकी नीयत धूसर है लाला

-


24 MAY 2020 AT 21:11

जरा संभल कर दिखाना
ज़ख्म लोगों को इस ज़माने में
यहां हर शख़्स की मुट्ठी में नमक रक्खा है

-


15 MAY 2024 AT 21:20

मन ही मन आती है हंसी ,
कभी गुस्सा आता रहता है।
जब कोई पीठ पीछे चलाते छुरियाँ,
सामने हमदर्द बना रहता है।

हर बात को ऐसा दिखाते है ,
जैसे हो सच्चा मीत यही ।
करते हर दम चुगली और
गाते है बुराई के गीत कहीं ।

चंद बाते झूठी तारीफ की करके
दिखाते है वफादार हैं ।
समझते है औरों को बुद्धू और
खुद जैसे समझदार हैं ।

सब आता है समझमे हमको,
कौन कितना मददगार है।
हृदय विदारक बातें नहीं करते हम ,
ये हमारे संस्कार है।

-


1 AUG 2020 AT 7:52

जिंदगी बहुत खूबसूरत है
खुदा की पनाह में

जिंदगी बहुत बदसूरत है
दोगले इंसान की निगाह में

-