🚩 जय श्रीराम 🚩-
सफर का एक नया सिलसिला बनाना है
अब आसमान तलक रास्ता बनाना है !!
अच्छे लोगों की कृष्ण परीक्षा बहुत लेता है परंतु साथ नहीं छोड़ता और बुरे लोगों को कृष्ण बहुत कुछ देता है परंतु साथ नहीं देता !!
🌹शुभरात्रि🌹
-
देखकर कुकृत्य जो मौन रह गया है
कलियुग में धृतराष्ट्र वही हो गया है-
क्या हार में,क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत मैं,
कर्तव्य पथ पर जो भी मिला यह भी सही वह भी सही,
वरदान नहीं माँगूँगी, हार नहीं माँनूँगी !!
🚩 हर हर महादेव 🚩
-
आँखों को दिन में खोलकर, साँझ को आँखें खोलकर
आपके हर रूप की पूजा मेरी आँखें करती रहेंगी-