Tanuja Sharma   (तनुजा शर्मा)
1.4k Followers · 770 Following

read more
Joined 20 March 2019


read more
Joined 20 March 2019
18 MAR AT 21:33

वो बदल गया
इश्क़ में बरबाद करके हमें
वो बदल गया
उसने हमें बदला अपने लिए
जब हम इश्क़ में डूब गए और फिर
वो बदल गया
शुरू उसने की थी मोहब्बत
हमने तो बस साथ देना शुरू किया था
उसने देखी हमारी शिद्दत और फ़िर
वो बदल गया
इम्तिहान भी लिए कई
हम पास भी हुए हर बार
उसने देखी मेरी वफादारी
उसने आजमाया हमें हर बार और फिर
वो बदल गया
पूरी तरह से अपनाया उसने हमें
जब हर तरह से उसके हो गए हम
वो बदल गया

-


30 JAN AT 13:25

और जब वो मेरी लाश पर से
कफ़न को उठाएगा
रोएगा वो और बहुत चिल्लाएगा
ये वो चेहरा नहीं है जिससे इश्क़ है उसे
फ़िर भी वो मेरे चेहरे से जुल्फ़ों को हटाएगा
मेरी मौजूदगी से ग़म थे उसकी ज़िंदगी में
अब जब वो ख़ुद को हर जगह तनहा पाएगा
नहीं चाहेगा फ़िर भी वो रोता हुआ जाएगा
देखना एक दिन मेरी एक तस्वीर के लिए भी
वो बहुत तरस जाएगा
वैसे तो बहुत लोग हैं उसकी ज़िंदगी में
वो लाखों की भीड़ में भी अकेला ही चलता जाएगा
लगेगी चोट और जब मरहम ना मिलेगा
वो चाहेगा मुझसे मिलना
पर उसे मेरा साया भी ना मिलेगा

-


17 DEC 2024 AT 6:49

और फिर एक दिन
जब तुम उठोगे नींद से
तुमको जब सब साफ़ नज़र आएगा
याद रखना मेरा चेहरा तुम्हें कहीं नज़र नहीं आएगा

-


15 DEC 2024 AT 18:22

जिस दिन तुम्हें मुझसे मुझ सी मोहब्बत होगी
जीने के लिए तुमको मेरी जरूरत होगी
जब तुम्हें एहसास होगा मेरी वफाओं का
जब तुमको समझ आएगा मतलब मेरी अदाओं का
जब तुम भूल जाओगे अपना कल
जब तुम्हें अपना आज बनाना होगा
छोड़ देगा तुमको वो तनहा और तुम्हे मेरे पास आना होगा
उसकी याद में रोके तुम जब थक जाओगे
मुझे पता है तुम लौट कर यहीं आओगे
तुमको याद आएंगे मुझ पर किए सितम सारे
जब तुम फकत सिर्फ़ मेरा होना चाहोगे
जिस दिन तुम अपना माज़ी भूल जाओगे
जब तुमको उस शख़्स से दूरी करनी होगी
जब तुमको मोहब्बत सिर्फ़ हमसे पूरी करनी होगी
जब तुम सिर्फ़ मेरा होना चाहोगे
जब तुम मेरे अलावा कुछ नहीं चाहोगे
तब हम तुमसे रुसवा हो जाएंगे
तुम बुलाते रह जाओगे
हम लौट कर नहीं आएंगे
जब तुम मेरे लिए उस शख़्स को छोड़ दोगे
जब तुम कसमें मुझसे मोहब्बत की लोगे
जब तुम कहोगे कि अब तुम सिर्फ़ मेरे होके रहोगे
हम मर भी रहे होंगे तुम्हारी मोहब्बत के लिए
आख़िरी ख्वाहिश मेरी गर तुम ही बचे होगे
फ़िर भी तेरे सारे भरम तोड़ देंगे हम
ख़ुदा की कसम उसी दिन तुम्हें वहीं छोड़ देंगे हम

-


5 DEC 2024 AT 20:15

ताज़्जुब ये नहीं
कि दुनिया को ऐतबार नहीं हमपर,
हैरानी तो इस बात की है
कि एक शख़्स मेरे झूठ को भी सच मानता है।

-


3 DEC 2024 AT 20:58

मैने हर तकलीफ में ख़ुद को अकेले संभाला है
मैने मौत के मुंह से ख़ुद को हर बार निकाला है
ये जो लोगों को लगता है मुस्कुराती बहुत हूं मैं
आपको क्या बताऊं मैने ख़ुदखुशी को टाला बहुत है

-


3 DEC 2024 AT 19:33

दोबारा हासिल ही नहीं हुए हम किसी को
हर शख़्स ने हमें बस एक बार खोया

-


3 DEC 2024 AT 16:04

मोहब्बत चांद सी ना हो तो ही बेहतर है
हम हुस्न से ज्यादा वफादारी पसंद करते हैं

-


4 NOV 2024 AT 19:25

सुनो......
याद रखना,
चाँद हो तुम...
ज़रूरत नहीं है
किसी को अपना पूरा किरदार दिखाने की

-


21 SEP 2024 AT 15:49

उन्होंने कहा ख़ुश रहा करो हमेशा
मगर फ़िर शर्त भी रख दी कि उनके बगैर

-


Fetching Tanuja Sharma Quotes