QUOTES ON #दीवाने

#दीवाने quotes

Trending | Latest
25 SEP 2021 AT 19:52

सुकून की तलाश में, अपने भी बेगाने हो गए।
सब कुछ ठीक था, उनके मिलते ही, हम फिर से
दीवाने हो गए।।

-


25 MAR 2020 AT 8:19

सुन छोरी
होंगे तेरे दीवाने बहुत
लेकिन मैं तो बस अपनी सुबह की चाय का दीवाना हूँ

-


20 MAR 2020 AT 23:02

होश आये तो क्यों कर तेरे दीवाने को
एक जाता है तो दो आते हैं समझाने को

-


27 MAY 2021 AT 9:50

आज उसने प्यार का इजहार इस कदर कर दिया
दीवानों की गम भरी महफ़िल में गदर कर दिया
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

-


16 AUG 2019 AT 15:18

चांद के भी कई फसाने हुए हैं,
इसी को देखकर कई दीवाने हुए हैं

-


5 MAR 2021 AT 9:30

शहर में जितने पुराने लोग हैं
जानते हैं हमें हम दीवाने लोग है

इन्हें क्या मालूम नए है शहर में
ये तो हमसे अनजाने लोग हैं

-


15 APR 2021 AT 10:03

एक अनजाने रास्ते पर
मिले मुझसे कई दीवाने रास्ते पर

मशवरा सबने अलग-अलग दी
क्यों निकल पड़ा इस बहाने रास्ते पर

वो छोड़ गई तुम्हें कोई और मिला होगा
वो मिलेगी नहीं तुम्हें वफा के रास्ते पर

दुनिया मतलबी है लोग मतलबी हैं
मतलब के लोग मिलेंगे रास्ते पर

बस चिकनी चुपड़ी बातों से दूर हो मित्र
वरना निकलना पड़ेगा तुम्हें इसी रास्ते पर

-


11 MAY 2019 AT 14:59

ये मद भरी आंखे और नशीले लब
मार ही डालोगी क्या आज दीवाने सब
-©सचिन यादव

-


22 FEB 2021 AT 13:00

शहर मदहोश है तेरे चेहरे पर पर्दा नहीं है..!!
चाँद खूबसूरत हैं बहुत पर तुझ सा नहीं है..!!
बढ़ती तादाद पर वक़्त ज़ाया ना कर जाना..!!
तेरे दीवाने हैं लाखों पर कोई मुझ सा नहीं है..!!

-


16 OCT 2020 AT 14:38

एक बात कहूँ साहब! चाय के नहीं दूध के दीवाने हैं हम
और हाँ जहाँ मिलावट की बात आ जाए, रिश्ता ख़त्म

-