QUOTES ON #तेरे_वास्ते

#तेरे_वास्ते quotes

Trending | Latest
15 SEP 2017 AT 22:16

कुछ यूँ भी हुई थी देर तुझसे मिलने में,
तेरे ख़ातिर प्यार तलाश करना था |

न मिल सका कल रात ख्वाब में, माफ़ करना
तेरे वास्ते चाँद शिकार करना था |

तुझसे मिलने के वास्ते दुःख दर किनार करना था
तुझसे लिपट कर खुद को फरार करना था |

चाहता तो तुझसे ख्वाबों में मिल लेता,
मगर सर ए आम मिलकर आसमां को शर्म सार करना था |

लिपट कर तुझसे अकेले में प्यार करना था,
मगर बुला कर तुझको ख्वाबों में रातों से प्यार बेशूमार करना था |

कोशिश करूँ गर तो तुझको बुला लूँ,
मगर करवटों को भी तो सिलवटों से हवस गुज़ार करना था |

-


24 OCT 2020 AT 10:35

प्यार के ये पल ,
बने हैं आज और कल ,
जीवन के ये रास्ते ,
बने हैं तेरे वास्ते।

-


11 SEP 2020 AT 10:11

तेरे वास्ते
आ गया हूँ
मैं तेरे रास्ते
अब तो
आ भी जा
तू भी
तेरे रास्ते
मेरे वास्ते
🎻💃

-


11 SEP 2020 AT 11:23

तेरे वास्ते
आ गया हूँ
मैं तेरे रास्ते
अब तो
आ भी जा
तू भी
इस रास्ते
मेरे वास्ते
🎻💃

-


18 MAR 2020 AT 16:46

तेरे वास्ते जिंदगी के सारे वसूल तोड़ आया है,
फिर भी तेरे सिवा, शिव का दिया सिर्फ शूल पाया है।

-


27 DEC 2018 AT 15:27

सब कुछ हारने का जूनुन है, बस तेरे वास्ते !❣️

-


6 MAR 2019 AT 14:00

मैं तेरे वास्ते हर एक गुनाह कर लुंगी,
तू मेरे वास्ते लेकिन सवाब बन तो सही....

-


19 NOV 2018 AT 14:13

ये आखिरी इंतज़ार है तेरे वास्ते,
इसके बाद तू अपने और मैं अपने रास्ते.

-


1 OCT 2021 AT 7:22

🌷 साँवरे की मनशा 🌷
तेरे वास्ते
साँवरे कोई राह बताओ क्या करे कुछ तो समझाओ
साँवरे कहे सपने मत बुन कोई राह एक चुन
मनुष्य तेरे वास्ते गीता ज्ञान गीता ज्ञान बढ़ाओ
धर्म अधर्म मे जब फसं जाओ
सत्य का मार्ग अपनाना जब तुम्हे हो महसूस
जब लगे कोई और या तुम खुद नही हो महफ़ूज
अपनी और दूसरो की रक्षा की खातिर शस्त्र उठाना
अर्जुन की भांति अपने पराये मे खो ना जाना
गर खो जाओ तो गीता का उपदेश ध्यान मे लाना
मनशा अर्जुन की भांति धर्म अधर्म के
युद्ध भूमि मे धनुष उठाना
सत्य की विजय होगी हमने इतना जाना
गर तुमने गीता का कहा माना
स्वरचित_सुरमन_✍

-


19 DEC 2019 AT 7:08

एक विश है मेरी
खुदा शायद पूरी कर देगा
उस स्पेशल लिस्ट में
तीसरे नंबर पर मेरा नाम भर देगा

माना डगर थोड़ी मुश्किल है
पर चाह लो तो सब हासिल है
बस दिल मे उसके जगह ही तो बनानी है
मुश्किल है डगर पर हमने करने की ठानी है

क्या हो गया जो हम हार जाएंगे
दबी ख्वाहिशें दिल मे ही मार जाएंगे
पर सोचो अगर हम जीत गए
तो शायद मिल जाएंगे हमे भी मीत नए

-