सच
सच्चे से छुपता नही,
और झूठे को दिखता नही।-
कोई कितना पहचान सकता है मुझको,
जितनी सोच होगी उतना ही जान सकता है मुझको,
समझना ... read more
आगे बढ़ते ही रहना जिंदगी है,
और अब मैं आगे बढ़ रहा हूँ,
मगर मेरा दिल ........
तुझे देखकर ही रुका था,
रुका है और रुका ही रहेगा।-
शेर के लिए जंगल छोड़ दो
वो अपने आप बच जाएंगे
बचाना है तो
इंसानियत बचाओ
सुना है वो भी बहुत कम बची है।-
एकतरफा रिश्ता कुछ वक़्त तक ही चलता है,
मंजिल तक पहुचने के लिए तो
एक दूजे को साथ देना पड़ता है बराबरी से।-
परिस्तिथि समझे उसे मित्र कहते हैं,
जो मन की स्तिथि समझ, साथ दे,
उसे "सच्चा मित्र" कहते हैं।-
सारी मोहब्बत न्यौछावर कर दी उनपे,
वो जो मेरे दिल की रानी थी,
पैरों तक ही औकात थी मेरी, नजरों में उनकी
वो मुँह कैसे लगाती हमे, ये उनकी परेशानी थी।-
जिन रिश्तों में दोतरफा कोशिशें न हो,
एक दूजे की ख़्वाहिशें पूरी न हो,
उन रिश्तों से दूरियां बना लेना ही बेहतर है।-
वो खुशियां कहीं और लुटाते हैं,
और गम में उन्हें हम याद आते हैं
हर बार यही मतलबी रवैया
वो हमपे दोहराते हैं।-
जब तुम उससे अपने दिल की बात ही न कह पाओ,
तो छोड़ो उसे बेवजह उसके दिलबर न कहलाओ।-