QUOTES ON #तेजस

#तेजस quotes

Trending | Latest
6 OCT 2019 AT 22:26

क्या तेजस नाम की नई-निजी-सवारी-रेलगाड़ी की शुरुआत हुई है
जिसमें अर्द्धनग्न भारतीय युवतियाँ देह उघार करके प्रदर्शित हुई हैं

सरकारी संपत्ति के निजीकरण में विलय से मुझे कोई एतराज़ नही
भारतीय सभ्यता-संस्कृति के उलट ड्रेस कोड से मुझे एतराज़ सही

-


29 NOV 2020 AT 22:39

मेरा song सुनने के लिए निचे दी हुई लिंक type करे..
Go gaana.com
Check on my website link
Lyrics by me

-


26 OCT 2019 AT 23:02

निजी रेलगाड़ी तेजस की परिचारिकाएँ हो रही शिकार
रेलवे यात्रियों में नित्य उठते हैं भिन्न-भिन्न निज विकार
कुछ तो पश्चिमी-परिधानों का असर हो रहा है तत्परता
रेल के सवारी को आश्चर्य-होती वायुयान सी समरसता
न जानें किसकी गलती है यहाँ कोई तो बताओ-आओ
कहाँ गये वो लोग नारी के वस्त्र पहनने की कला वालों

-



नभ: स्पृशं दीप्तम

उड़ान आकाश में बेफ़िक्र भरकर घूमते रहते।
सुखोई और तेजस लक्ष्य को यूँ भेदते रहते।
दिखा हर युद्ध में वह शौर्य भारत के विमानों का,
गगन से किस तरह दुश्मन को थल पर रौंदते रहते।

-


28 JAN 2020 AT 22:45

तु प्यार है,तू ही रब मेरा
तू ही आशिकी अब मेरी
तेरे बिन है यह,दिल में खूशी
है तू ही अब जिंदगी मेरी..

तेरे लिए हू मै सदा
तेरी हर खामोश दिल की हू मै दवा
तेरा हू साथ जन्मों तक कई
हू अब मै तेरा वक्त सदा...

तेजस

-


10 MAR 2020 AT 21:19

ऐकलं होतं आपल्या जवळच्या व्यक्तीविना जीवन जगणे काठीण असते.
खरे आहे ...
#तेजस

-


5 DEC 2018 AT 20:18

वो दूर सूने आसमान में
चमक रहा है जो आखरी सितारा
हाँ वही जाना है एक दिन मुझे।

जहां घोर अंधेरा हो
और चिर सन्नाटा हो
हाँ वही जाना है एक दिन मुझे।

रात जितनी हो स्याह
तन्हाई जितनी हो अथाह
हाँ वही जाना है एक दिन मुझे।

-


16 JAN 2021 AT 18:41

अशुद्धि ना हो तो शुद्ध कैसा,
रकीब ना हो तो युद्ध कैसा,
क्षण क्षण तराशना है खुद को,
अल्पज्ञानी ना हो तो बुद्ध कैसा।

-


3 JAN 2021 AT 11:53

एक अधूरा पिता,
परित्यक्त पति।

अपने आप में,
सजा के रखता है एक परिवार।

अपनी जीवन भर के
तन्हाई से बुनता है
बुढ़ापे के सपने।
और पसीने की कमाई से
बनाता है एक घर।।

-


7 MAR 2019 AT 17:58

मेरे राम तेरे देश में,
पापी घूम रहे भक्तों के वेश में।

#तेजस

-