हो गई मोहब्बत तुमसे...?
(Read in caption)-
5 FEB 2021 AT 15:49
आज आई बारिश तो याद आया वो ज़माना,
वो तेरा छत पे रहना और मेरा सड़कों पे नहाना।-
22 APR 2020 AT 9:30
बस एक फ़ायदा तो था, तुमसे मिलने का
मैं थोड़ी देर ही सही,पर सुकून से तो था..!-
30 JAN 2019 AT 18:24
वो फासला जो खुद से हो गया है मेरा
उतनी दूर तो मैं कभी तुमसे भी नहीं थी !-
4 JUN 2021 AT 15:00
विश्वास कर के धोखा मिलना लाज़मी था..
पर तुमसे मिलेगा ये मेरी सोच से परे था..-
4 SEP 2020 AT 22:02
तेरी ही आवाज़ मेरे कानों में गूंजें
तेरी ही तस्वीर मेरी नजर में घूमे
जाने क्या जादू तूने किया
हर पल मांगे तुझे ही जिया-
6 AUG 2020 AT 9:56
ज़ख्म नासूर बन चुका है, अब उसे सिलना नहीं है,
जाकर कह दो उनसे कि हमे भी अब तुमसे मिलना नहीं है।-
26 APR 2021 AT 3:07
जितनी मोहब्बत हो गई थी ना मुझे तुमसे,
नफ़रत उतनी ही हो गई है अब मोहब्बत से मुझे।-