QUOTES ON #तुझसे

#तुझसे quotes

Trending | Latest
28 FEB 2021 AT 23:18

जिंदगी की ख़ामोशी को कैसे दबाउ
तेरी कमी को किसे बताऊं
लम्हो में सब यादे जिन्दा हो जाये
बस एक बर जो तुझसे मिलना हो जाये

-


3 OCT 2018 AT 17:01

तेरी ईशारों में झिझक
तेरी उल्फ़त-ए-बयाँ मुबहम
तेरी सिफ़तें कभी समझूँ
तो तुझसे बात करुँ...

मौज मौज तलातुम पर
तू हिसार-ए-जात में डूबा
तेरी इत्तिफ़ाक़ से उभरूँ
तो तुझसे बात करुँ...

-


6 APR 2019 AT 13:29

कुछ सवालात करने हैं तुझसे
ए-जिन्दगी तेरा पता चाहिए
-©सचिन यादव

-


20 MAY 2021 AT 10:40

जिंदगी जला दी हमने जब जैसी जलानी थी,
अब धुंए पर तमाशा कैसा और राख पर बहस केसी"।

-


24 MAY 2020 AT 8:44

अगर तुझसे दूर होकर ही जीना होता तो
तेरी होठो पे मेरा नाम ना होता
ना तू खोई रहती मेरे ख्यालो में
ना ही तेरे नैनो में मेरा पैगाम होता
गुलजार ना होती ख्वाबो की महफ़िल
तुझसे जूड़ा मेरा हर एहसास ना होता

-


1 APR 2018 AT 12:49

तुझसे मिल के तुझसे दूर जाना अच्छा नहीं लगता
तेरे होते हुए किसी और को चाहना अच्छा नहीं लगता I

-


20 DEC 2020 AT 14:19

तुझसे प्यार है,
मेरे बाद भी रहेगा..!!

-


10 MAR 2021 AT 19:03

तुझसे बात करना अच्छा लगता हैं..!
लेकिन
तुझे तकलीफ़ हो ये अच्छा नहीं लगता..!!

💞💞 Unknown person 💞💞

-


5 OCT 2019 AT 15:17

घुमें थे जिन गलियों में तेरे संग
उनमे फिर से रंग भर देंगे हम,
अब तु ना हुयी तो क्या हुवा
तुझसे भी बढीया ढूंढ लेंगे हम।

-


30 MAY 2020 AT 15:46

हाँ! मेरी सारी शिकायतें तुझसे है
लेकिन प्यार भी तो तुझसे ही हना

-