QUOTES ON #तानाशाही

#तानाशाही quotes

Trending | Latest
5 NOV 2020 AT 18:19

लगा लो जोर तुम चाहे जितना तानाशाही के लिए
हम भी लड़ते रहेंगे अपनी बेगुनाही के लिए..
कितना भी जुल्म कर लो कत्ल छुपाने के लिए ...
आएंगी अब तो लाशें भी गवाही के लिए ..
दिल में जुनून जिनके था नौकरशाही के लिए ..
रक़्स करते हैं अब अपने जिल्ले इलाही के लिए...
सियासत बिक चुकी है अपने ऐसो इशरत के लिए..
पकड़ लाते हैं बेगुनाह कार्यवाही के लिए।

-


27 MAR 2018 AT 9:38

तानाशाही रवैया अब दिल में चढ़ने लगा है
मुझे अनसुना कर खुद की करने लगा है।

-


28 APR 2020 AT 3:32

गरीब को रोटियां ही मिल जाय साहब..!
बोटियों की फिक्र कौन करता है..!!

ये ताना शाही का ज़माना है साहब..!
यहां गरीबों की परवाह कौन करता है..!!

वबा फैली है ज़माने मै गरीबों की साहब..!
यहां तो अमीर अमीरों की फिकर करता है..!!

छीन लिए गए गरीबों के निवाले उनके हाथों से..!
रहने को मकानों की फिकर कौन करता है..!!

सारा आलम कर्बला जैसा लगता है अब तो..!
प्यासो को पानी पिलाने की फिकर कौन करता है..!

खत्म हो गई कब की इंसान की इंसानियत..!
यहां इंसानों की फिकर कोन करता है..!!

-



यह किसान आंदोलन बहुत ही भावनात्मक हो चला है !! इस टाईम 10 बजे रात में भी घर घर से छोटे छोटे बच्चों के साथ लोग निकल चुके हैं !!
#मैं_भी_राकेश_टिकैत
#wesupportrakeshtikait #FarmersProtest

-




बीती रात किसान आन्दोलन में सोते हुए किसानों पर रात 12 बजे लाठीचार्ज !!
नीचता की पराकाष्ठा😣

-



आज #राकेश_टिकैत साहब रोए है एक दिन देखना हर किसान रोएगा अगर ये आंदोलन सफल नहीं हुआ तो😠😓
🙏🙏 याद रखना🙏🙏

-



हम किसान हैं

हम उस मां के सपूत हैं जो डरे नहीं अंधियारों से
लाख करो कोशिश तुम डरे नहीं हम हथियारों से

घर टपकता है मेरा दुआ करता फिर भी बारिश की
हम किसान हैं डरते नहीं तेरी पानी की बौछारों से

आज अगर हम ख़ामोश रहे जज़्ब ज़ुबां हो जाएगी
गुरुद्वारों में आवाज़ लगी और मस्जिद की मीनारों से

-


25 FEB 2022 AT 10:57

न हुई जो मिरी मिलकियत वो ‘दिलरुबा’
न तन्हा ही छोड़ेंगे, ‘नाटो’ ग़ैर ही होने देंगे

-








Yq वाले और rs बढ़ाने वाले हैँ क्या 🤔
कितना मंहगा करेंगे ये लोग अभी और 🤐

-


14 SEP 2022 AT 4:19

# 15-09-2022 # गुड मार्निग # काव्य कुसुम #
# तानाशाही # प्रतिदिन प्रातःकाल 06 बजे #
-----------–--------------------------- -----
आततायी बन कर देश में शासन करने वाले भस्म होकर रहेंगे।

तानाशाही के बल पर शासन करने वाले सत्ता खोकर रहेंगे।

निरंकुश तानाशाही ने देश के लोकतंत्र को रसातल में धकेल दिया-

लोकतंत्र को जीवित रखने तानाशाही का कलंक धोकर रहेंगे।
---- -----------------------------------------------------

-