QUOTES ON #तहज़ीब

#तहज़ीब quotes

Trending | Latest
25 APR 2018 AT 17:10

कभी तहजी़ब सिखाते थे ज़नाब, हमें मोहब्बत़ की।
मगर आज, खुद भूल गए, तहजी़ब, अपने मोहब्बत़ की।।

-


31 DEC 2020 AT 22:49

तहज़ीब तो यही है कि ख़ुशी से विदा करूँ तुझे
पर 2020 सालों का इकट्ठा दुःख दिया है तूने

-


14 JAN 2020 AT 21:02

उफ्फ ! कितना नापते तौलते हो,
खुद को क्यूँ न्यायाधीश समझते हो?
उसकी सोच,इसकी सोच,मेरी सोच..
इसी में उलझे रहते हो?
निष्कर्ष क्या निकला,क्या ये बता
सकते हो ?
पूर्ण रूपेण कभी किसी को नहीं जान
सकते हो ..
बस,खुद के हिसाब से एक कहानी बना
लेते हो..
सच तो ये है, कि इंसान परिस्थितियों का
दास है ..
जब जैसा होता है वो उसी अनुरूप व्यवहार
करता है
तो एक काम करो पहले खुद को संभालो...
और ये नापने तौलने की आदत अपनी
बदल डालो...

-


27 MAY 2018 AT 16:13

धाकड़ तो हम हैं ही जनाब...
पर जब लोग तहज़ीब से पेश ना आएं बस तब ..

-



बड़ी तहज़ीब से
पेश आते थे,
जिंदगी तुझसे..

पर तेरी मेहरबानियों
ने तो हमे बदतमीज़
बना कर छोड़ा है..!!♥

-


22 APR 2019 AT 8:35

मैं शरीफों की तहज़ीब , तुम Born बदतमीज
मैं choice classy , तुम पूरे Messy

-


6 JAN 2019 AT 18:35

इन हाथों ने जब से कलम उठाया है
अल्फाज़ों ने दिखाया है तहज़ीब का दायरा

-


7 APR 2021 AT 22:31

जिस्म ढक लेने से ही महज़ पर्दा नहीं होता ,
कुछ निगाहों का एहतराम भी जरूरी है ! ✍️

-


26 JUN 2019 AT 8:03

सो गई हरशै-दुनिया में
इश्क़ वाले जागे हैं
मैं जुदाई के सदमे में
इस तरह से टूटी हूँ
ठहरे पानी में अब हऱसू
दर्द का सैलाब है
ये तलबगारों की
जालिमों की बस्ती है
रंजिशों की इस महफ़िल में
मै तन्हा रह जाती हूँ..!!
#तनु #बज़्म #तहज़ीब

-


31 MAR 2020 AT 22:05

लहजा अदब का बरकरार रखा कीजिए जनाब
गुस्सा अपनी जगह है तहज़ीब अपनी जगह

-