Parda karte hai gr to Adab-o-ahtram ke sath kiya jaye,
Gr nahi kr sakte to use badnam bhi na kiya jaye.....✍️-
मेरी ज़िद के पीछे की मुस्कान है 'मेरे पापा'.....,
मेरी हर छोटी-बड़ी जरूरत का सामान है' मेरे पापा'......,
और बात यही तक सीमित नहीं सच तो ये है की मेरी "जान" है 'मेरे पापा'...।।
🤗❣️-
जो जिंदगी भर साथ निभाने की बात करते थे ,
वो आज ज़रा सी बात पर नाराज़ हो गए ।। 🙄-
खुशी में तो लोग अपने उस रब को भूल जाते हैं जिसने उन्हें पैदा किया,
हम तो महज़ ख़ाक के पुतले हैं हमें भूलने में कितना वक्त लगेगा ।-
रास्तों का क्या है ....फर्क तो इस बात से पड़ता है की आप कितनी दूर तक साथ निभा सकते हैं।
-
Ab mujhe tumhari baton par aitbaar nahi raha ...,
Sahi maine me dekhe to tumhe mujhse Pyar nahi raha !!-
कुरेदो ना वो ज़ख्म जो बरसों पहले तुमने हमें दिए थे,
क्या पता मोहब्बत की चाश्नी में फी़कापन आ जाए!-
मेरे अंदर मुझसे ज़्यादा तू है,
मैं खुद से जीत जाता हूं पर
तुझसे हार जाता हूं।-