QUOTES ON #तरह

#तरह quotes

Trending | Latest
2 APR 2021 AT 16:26

काश तू भी इंतज़ार करें मेरी तरह..!
और मैं भी तुम्हें तड़पाऊ तेरी तरह..!!

-


8 MAR 2020 AT 14:30

बेमतलब की जिंदगी का अब सिलसिला ख़त्म
अब जिस तरह की दुनियां, उस तरह के हम

-


5 MAR 2020 AT 17:33

वापसी का सफ़र अब न मुमकिन होगा
हम निकल चुके हैं आँख से आँसू की तरह

-


6 JUN 2021 AT 21:27

या तो परोस दर्द नया सा नई तरह,
या फिर मुझे नजात दे अब तो किसी तरह।

अरसा हुआ किसी को दरीचा-ए-शाम पे,
देखा था देखते हुए महबूब की तरह।

वो सिर्फ़ हम-सुख़न नहीं था हम-ज़बाँ भी था,
होता था वो ख़मोश भी बिल्कुल मेरी तरह।

जितनी तरह की ज़िंदगियाँ जी रहे हैं हम,
ये मौत उनको जीने की है आख़िरी तरह।

ये रास्ते इमारतें मक़्तल हैं अस्ल में,
मारे गए हैं पेड़ यहॉं पर बुरी तरह।

-


12 FEB 2020 AT 18:23

मुस्कुराने की वजह नहीं मिलती
रोने की जगह नहीं मिलती
मिला करती थी तुम जिस तरह पहले
अब कभी उस तरह नहीं मिलती

-


19 MAY 2019 AT 14:39

तेरा नाम मेरा नाम,
जुड़ कर बना था एक नाम।
इत्र सा महकता था वो हमारा नाम ।

-


1 JUN 2021 AT 21:05

अब तुम भी उस तारे की तरह हो
जिसे देख सकते है,, चाह सकते है,,
पर पा नहीं सकते ,,💔

-


28 JUN 2020 AT 9:01

जिंदगी ... आईने की
तरह है ,
यह तभी मुस्कुराएगी
जब आप
मुस्कुराएंगे ... !

-


25 JAN 2023 AT 21:06

....

-


14 OCT 2018 AT 12:28

ऐ ग़म अबके तू आना तो मेरे महबूब की तरह आना
आना-जाना, आना- जाना, आना... और जाना

- साकेत गर्ग 'सागा'

-