निराशा में भी आशा की लौ जगा देते है..,
असंभव को भी संभव बना देते है..,
उनकी सेवा भावना से, उनके महान कर्मों से..,
हम इंसान उनको धरती पर भगवान की संज्ञा देते हैं...
Happy Doctor's Day 🙏🙏-
जो निराश व्यक्ति के मन में
लाते हैं एक नयी आश
डाॅक्टर वो है।
जो एक सहमें मन में
भर देते हैं उम्मीद की उड़ान
यह कहना भी गलत नहीं
डाॅक्टर होते उस खुदा का ही एक रुप
जो हर दिन लाते हैं
लाखों चेहरों पर खुशियों की सौगात !!
- rajani yadav
-
"बधाई हो डॉक्टर साहिबा, आपकी बेटी ने तो देश का नाम रोशन कर दिया।"
"ये मेरी बेटी नहीं, तुम्हारी बेटी है जिसे तुम अस्पताल के बाहर फेंक कर चली गयी थी।"-
डॉक्टर और मरीज देखो खेल रहे हैं होली
सुई सी पिचकारी है और रंग बिरंगी गोली-
देर लग रही है
पर सब सही होगा।
तुम्हे #डॉक्टर बनना हैं ना
वही होगा ।
दिन मुश्किल हैं जिंदगी नहीं
साबर रखो। सब सही होगा।।
-
राते अधूरी है...
सवाल ख्वाब का है...
ख्वाब नशे में है...
और नशा MBBS का है...-
जब तुम सोच रहे थे,
डॉक्टर ,इंजीनियर, कवि,
प्रेमी और नेता बनना.............
तब मैं अस्पताल का एक बिस्तर,
बनना चाहता था,
जो मरने वालो को जिंदा रहने की,
एक आस बाँधे रखता हैं।-
सर्वसुविधायुक्त था
वो बड़ा सा अस्पताल।
पर आते नहीं थे पुत्र कभी
पूछने माता का हाल।
फिर अचानक एक दिन
हुआ कुछ ऐसा कमाल।
आने लगे पुत्र सभी
पूछने माता का हाल।
रहा न गया माता से
किया डॉक्टर से सवाल।
डॉक्टर ने कहा युवा नर्स ने
मचाया है यह बवाल।-
डॉक्टर ने उसे मीठा खाने से मना किया है।
वो छिप छिप कर मेरी कविताएँ पढ़ती है।-