QUOTES ON #ठंडक

#ठंडक quotes

Trending | Latest
16 SEP 2019 AT 7:50

चंचल किरणें कर रही है अठखेलियां,

हुआ सवेरा हुआ सवेरा,

चहचहाते खग विचरण करते,

देखो नील गगन में हुआ सवेरा।

-


8 JUN 2018 AT 10:43

मत दहक सूरज इतना
बता तू किस डाह में जल रहा है
बादलों को संग ले ले कि
तेरा तन भी अब ठंडक को मचल रहा है

-


22 DEC 2021 AT 11:28

ठंडक से राहत मिली है।

-


13 NOV 2018 AT 20:41

साल भर की
कड़ाके की हाड-कंपाती सर्दी,
निर्दयी-निष्ठुर-निर्जीव-उजाड़ पतझड़,
भीषण-झुलसाती-जानलेवा गर्मी-सूखा-लू,
बेतरतीब बरसात-ओलों-बाढ़ के बाद
जो सुक़ून वाला एक महीना आता है ना

वो महीना
जो गुलाबी सी,
कुछ रूमानी सी,
हल्की-हल्की सी
ठंडक लाता है ना

कुछ उसी महीने सी हो तुम

सुनो! मेरा 'नवम्बर' हो तुम!

-साकेत गर्ग 'सागा'

-



लिपट लिपट के जो सोता था
मैं तो उसी के पास होता था

तमाम रात थी और थी ठंडक
न वो सोता,न मुझे सोने देता था

जब बात आती थी गले लगाने की
बाँहे खोल के उसे आग़ोश में लेता था

लिटा के सीने पे हम-दम को प्यार से
मैं गुदगुदाता,वो हँस हँस के रोता था

हुआ जो ख़ुमार उसकी खूबसूरती का
सुब्ह को मुँह शराबों से धोता था

-


9 AUG 2017 AT 14:24

छू कर देखिये कभी इश्क़ ज़नाब...
ये बर्फ़ सा ठंडा है,
और आग़ सा गरम...

-


5 DEC 2020 AT 17:19

खिलेगा कोई गुलाब बाग में आज।
पनप रही है कविता दिमाग में आज।
सिहर उठी थी धूप छूकर आज उसे
है इतनी क्यों ठंडक आग में आज?

-


14 FEB 2017 AT 10:54

आज ठंडक सूर्य के प्रकाश में है
लगता है वो भी धूप की तलाश में है

-



उसके कदम रखते ही बारिश तो आई होगी,,,,
गर्मी से तप रही ट्रेन को ठंडक पहुंचाई होगी,,,,

-


17 DEC 2017 AT 22:37

Aaj phir kadakti sardi mei Garmi ka ehsaas huya hai
Lagta aj phir tere yaado ne dil pe dastak se di hai !!

-