QUOTES ON #जूस

#जूस quotes

Trending | Latest
8 JUN 2020 AT 0:01

भारती : जल्दी से 1 ग्लास जूस दो,
लड़ाई होने वाली है!
एक ग्लास जूस पीने के बाद...
और भी दो, लड़ाई होने वाली है।😤

दुकानदार : पर लड़ाई कब होगी?😟🤔

भारती : जब तू पैसे माँगेगा।😤😝

-


22 JUL 2020 AT 18:11

ना पेट भर खाना खा पाता हूं,
और ना पेट भर पी पाता हूं जूस,,
जब से गई हो जिंदगी से दूर सनम,
मै हो गया हूं स्वयं से मायूस।।

-



ज़िन्दगी का पीछा करते-करते हम जासूस बन गये,
ज़िन्दगी जीने के लिये हम ज़िन्दगी का जूस पी गये!

-


19 AUG 2017 AT 19:43

घोटाला

इन घटोलो ने तो सबका जूस निकाला,
जन्म से लेकर मृत्यु तक सबको कैद कर डाला,
इन घोटालो ने तो सबका जूस निकाला,

ऊपर लेकर नीचे तक घोटाला
चाहे टेबल चाहे कुर्सी हर तरफ घोटाला,
खाने से लेकर पिने तक की हर चीज में घोटाला
इन घोटालो ने तो सबका जूस निकाल डाला,

प्यार, मोहब्बत, यह तक की रिश्तों में भी घोटाला,
इन घोटालो ने खून के रिश्तों को भी अपनी चपेट में ले डाला,
इन घोटालो ने तो सबका जूस निकाल डाला,

अब तो कुदरत ने भी किया घोटाला,
कहीं सूखा तो कहीं बाढ़ की चपेट में बर्बाद कर डाला,
इन घोटालो ने तो सबका जूस निकाला,
इन घोटालो ने तो सबका जूस निकाला।।

-


6 SEP 2020 AT 9:03

आप ख़ास है हमेशा, ख़ास ही रहे..
अगर आम बने
,दुनिया आप का जूस पी जाएगी..!!

-



जिसने घूँट-घूँट पिया हो जिंदगी का ज़हर
उससे करेले के जूस को पीने की शर्त
लगाना बेवकूफ़ी है।

-


27 APR 2020 AT 10:43

✍️✍️
गर्मी महसूस होती जा रही है
चाय भी जूस होती जा रही है

-


28 AUG 2022 AT 6:48

ए जिंदगी....
आ बैठ कभी मेरे साथ, कही जूस पीते है तू भी थक गई होगी मुझे भगाते भगाते😇

-


4 JAN 2023 AT 0:16

जिंदगी समय और ऊर्जा का उत्सव है, जो इस जूस को बनाने वाले दो बहुत ही महत्वपूर्ण सामाग्री है।

-


2 NOV 2022 AT 0:05

जिंदगी स्मृतियों, अनुभवों और कल्पनाओं का एक जूस है।

-