QUOTES ON #जूता

#जूता quotes

Trending | Latest
16 MAR 2021 AT 10:43

-


18 FEB 2018 AT 21:28

उसके जूते चमक रहे थे। कपड़ों की चमक भी देखने लायक थी। आँखों में भी एक अलग सी चमक थी। मगर उसकी दृष्टि जहाँ गड़ी थी उससे उसकी मन की मलिनता साफ दिखाई दे रही थी।

-


13 MAR 2019 AT 23:01

राजनीति में रीत ये, हर दिन बढ़ती जाए
अपने हित का न मिले, जूता देय टिकाए

दौर चुनावी चल रहा, कहीं चूक न जाए
ढीला जूता राखिये, तुरत काम दे जाय

चमड़े का जूता भया, राजनीति का अस्त्र
पलक झपकते मारिये, ज्यों हो जाएं त्रस्त

ऐसा जूता मारिये के भीड़ जमा हो जाय
मार मार जूता फटे, सो नेता कहलाए

कुट कुट के भए अधमरे,जरा सरम न आये
कुर्सी के रहे लालची, सौ सौ जूते खाए

-


9 DEC 2017 AT 6:26

आँको न लोगों को उनके जूतों या कमीज से
इंसान की परख तो होती है उसके तमीज से

-


2 AUG 2020 AT 8:50

झुकता है खुदा के बाद
जिस के लिए
वो जुता हूं।

(See below)
⬇️

-


9 DEC 2017 AT 7:39

जो तमीज़ की बात हो, तो ये डिग्रीयां भी बड़ी फ़रेबी हैं
इंसान चाँद पर भी चला जाये,
पर तहज़ीब नही खरीद सकता।

-


12 SEP 2017 AT 22:08

जूतों से कद बढ़ सकता है कद्र नहीं

-


31 MAY 2018 AT 10:57

कुछ बाते है जिसे गौर से समझना ' अनूप '.....

अंधेरो में वारदाते आम बात है ,
यहाँ दिन में ही होती है लूट ...

ख़ामोश है तो कोई बात नहीं शिकायत
के दो लफ्जो से लोग हो जाते है रूठ ...

किसी का बच्चा भूखे पेट सो जाता है ,
किसी के कुत्तो को मिलती है ब्रेड , माखन और जूस..

आर्थिक स्थिति देखती नहीं सरकार ,
जातिवाद के नाम पर मिलती है छूट...

बड़े शोरूम में बेचे जाते है जूते ,
फुटपाथों पे बिकती है शिक्षा की बुक ....

करोडों में नीलाम होता है नेता की पहनी सूट ,
सूना है कचरे में मिली थी शहीदों की वर्दी और बूट...

-


4 JUN 2019 AT 22:06

अच्छा लगता है मुझे
चलना नंगे पैर।
जाना हो मंदिर
या हो सुबह की सैर।
चप्पल जूतों से मुझको
नहीं है कोई वैर।
पर पैरों की आज़ादी
की भी रखनी होती खैर।

-


19 JAN 2017 AT 10:26

मत आँको मेरी हैसियत मेरे जूतों से, तुमने मेरे छाले देखे ही कहाँ हैं

-