QUOTES ON #जीत_हार

#जीत_हार quotes

Trending | Latest
28 MAY 2019 AT 22:31

हिम्मत देवे मावडी,
सतगुरु देवे सार,
जीत हिवडे हड़कड़े,
ना हारयो हूं अबार।

-


23 OCT 2019 AT 12:42

ये इश्क़ तुझे जीतेजी मार गया है,
ये इश्क़ की बाज़ी में तू उससे हार गया है!!!

-


20 SEP 2019 AT 12:40

तुझसे जीतने की तो कभी तमन्ना ही न की
तुझको जीतने की दिन रात दुआ करता हूँ

-


23 NOV 2018 AT 23:02

कुछ दाँव ऐसे थे
कुछ दाँव वैसे थे
जीत का असली मज़ा
तब आया जब हम
अपनो से हारे थे।।

-


21 MAY 2019 AT 10:02

हार जीत लगी रहती है,
ज़िन्दगी यूं ही चलती रहती है..

हर बार होगी सिर्फ हार,
मत रखना ऐसे विचार..

गर जाओ तुम कभी जीत,
मत हो जाना पथ भ्रमित..

-


16 APR 2021 AT 11:49


हाँ , नज़रो का खेल इन्हें आपस में खेलने दो
इन दोनों के खेल का लुफ्त हमें भी लेने दो
बाकि दिखावे और पहनावे से ज़नाब दूर है..
पसंद आए ये तो कसूर आपके चेहरे का नूर है।।

-



लाश नहीं हूँ मन जिन्दा है अभी मेरा
तू खुश ना हो इतना मेरी हार से.......
मेरी एक हार भी जीत-सी होती है ।

-


9 MAY 2020 AT 12:42

पूरी दुनिया से आप अकेले लड़ सकते हो
और यदि आप सही हो तो जीत आपकी ही होती है

परंतु जब बात घर की आ जाय
जहाँ बात अपने रिश्ते की जाय
तो इंसान हारना भी स्वीकार कर लेता है
बस अपने अपनो के लिए
अपने रिश्ते को बचाने के लिए....!!

-


14 APR 2020 AT 17:38

ये तो इश्क़ था जनाब
तुम इसे खेल समझ खेलते रहे,
तुम तो बाजियाँ जीतने के चक्कर में
दिल ही हार बैठे,
एक हम थे
तुम्हें जिताते-जिताते
तुम्हारा दिल जीत बैठे,

-


19 JUN 2020 AT 9:49

अगर जीतना है तो पहले खुद को हारना सीखो
हार का अहसास तुम में जीतने का जुनून पैदा
करेगा

-