QUOTES ON #ज़ुबान

#ज़ुबान quotes

Trending | Latest
25 JAN 2021 AT 13:50

मैंने खुद पर ही ज़ुल्म🥺 ढाई हैं,
लोगों ने ज़ुबान🤐 पे लगाम लगाने कि नसीहत दी थीं..!
मैंने ख़ुद के दिल🚫 पे ख़ुद ही लगाम लगाई हैं..!!

-


28 JUN 2020 AT 15:55

हर किसी के लिए एक सी नहीं होती..
ये ज़ुबान भी लोगो का पहनावा देखती है

-


29 JAN 2022 AT 11:17

उस के सामने ज़ुबान बंद पड़ जाती हैं
जो बाते फ़ोन पर होती है
वो बाते रूबरू कम पड़ जाती हैं

-



बिछड़ने का नाम आया था उसके होठों पर ,
सहंम सा गया मैं ज़ुबान हिली ना कलम चली।

-


9 MAR 2018 AT 22:01


ख़ामोशियाँ भी गुनगुनाने लगी है मरसिया मेरा
कमबख़्त इस ज़ुबान ने जारी किया फ़तवा मेरा




-


13 MAR 2021 AT 12:40

तुम्हारी जुबान पर किसी और का नाम अच्छा नहीं लगता मुझे,
बात कड़वी है "अरज" पर तुम्हारा प्यार सच्चा नही लगता मुझे।

-


14 APR 2021 AT 22:45

जो बोल सके तेरे इश्क़ को वो ज़बान कहांँ से लाऊं,
जो बह ना सके चाहत में वो अरमान कहाँ से लाऊं,

सुकून-ए-लफ़्ज़-ओ-बयान होगा चाहे आसान,
जो समझ सके लफ़्ज़ को वो पैमान कहाँ से लाऊं,

दिल की अदालत में नशीन निकले कई साल,
जो दिलवा सके इंसाफ वो फ़रमान कहाँ से लाऊं,

तेरे चेहरे पर देखी मैंने मासूम सी मक़बूलियत,
जो दिखा सके भाव को वो निशान कहाँ से लाऊं,

काबिल-ए-तारीफ़ इक तेरी छुपाने की कला,
जो ढूंढ सके तेरा इश्क़ वो पासबान कहाँ से लाऊं,

-


10 FEB 2018 AT 9:59

के हर बार होंठों पर आ कर ठहर जाता है इश्क़;
तेरी आंखें ज़ुबान को मोम सा कर देती हैं...

-


16 SEP 2020 AT 11:56

कुछ हम कहें
कुछ और ही
तुम समझो,
बेकार ये
गलत फहमीयाँ
क्यूँ कर पैदा करें ।
दिल जब
ज़ुबाँ को शब्द
ना दे पाए सही,
खामोश रह कर
क्यूँ ना तुम्हें
महसूस करें ।

-



कुछ इस तरह पुकारा है तुमको
ज़ुबान लहूलुहान हो चुका है हमारा !!

-