QUOTES ON #जज़्बात

#जज़्बात quotes

Trending | Latest

गर तुम न समझो जज़्बात मेरे
तो रद्दी हैं तमाम अल्फ़ाज़ मेरे;

-


5 NOV 2020 AT 10:41

कुछ गेसुओं से टूटे कुछ जुबां से फिसले
ना जाने किनते अरमां तेरी आँखों से निकले.

वफ़ा के कागज काले और नेकी में जाले
ना जाने किनते किस्से यहाँ बेवफा निकले.

जज्बातों के सवाल और भीड़ के बवाल उलझे रहे
मेरे सिक्के भी तेरी तरहा सब दफा निकले

-


19 JUN 2018 AT 9:03

ऐ जिंदगी, अब कोई ऐसा ही ख़्वाब
दिखाना जो पूरा हो।

-



🍁🍁✨✨

मेरी प्रार्थना है आप सभी से मेरी लिखी हुई पंक्तियों को पढ़ने ज़रूर आना !!
न कहो औरत मुझे न औरत को गाली दो यह औरत के शब्द को औरत ही रहने दो !!
जितना पर्दा नशी है यह औरत शब्द उसे उतना ही छुपा रहने दो मैं नारी हूं मुझे नारी कहो !!

-


31 AUG 2018 AT 16:38

कांटे चुभने पर फ़ौजी ने मुस्कुरा दिया,
शायद वो कांटों के जज़्बात समझ गया,
न जाने फूलों को महफूज़ रखने में
उन्होंने कितनी गालियां खाई होगी।

-


19 NOV 2021 AT 8:53

बर्फीली सी उस रात में,,,

इश्क की बरसात हुई ,,,
जब मेरे महबूब ने,,,
खुद को मेरा हकदार कहा!!

-


29 SEP 2021 AT 9:27

उस,, बेहिसाब दर्द में आपका नाम लेना
हमारी जु़बां ने ,,खुद ही सीख लिया
पर ,, सुकून ज़रूर ही पा लेते हम
जब आपके,,
हर आराम में हमारा ,,होता ज़िक्र!!;

-




जज़्बात यदि मोहब्बत को बढ़ाती है, तो
जज़्बात ही व्यापक "क़यामत" भी लाती है।

-


28 SEP 2021 AT 10:02

जल्दी सोना मेरी मजबूरी है,,,
समझाऊं कैसे ,,इस दुनिया को

उनसे ,मिलना होता है ख्वाबों में रोज
वरना वो ,, नाराज हो जाते हैं

-


14 MAY 2021 AT 20:15

शब्द हज़ार मिले मुझे लिखने को,
हर शब्द से कर दिए बयां जज़्बात को।
पर ना मिल सकें ऐसे कोई शब्द मुझे,
जोड़ कर जिन्हें कर सकूं बयां शब्दों में मां- बाप को।।

-