ना कहना फिर कि सांस हूँ तुम्हारी
यूँ पल पल का भर कर छोड़ देना
फितरत बन गयी है तुम्हारी ||-
Part:१
कोई नही दरवाज़े पर
मगर कोई तो आए हैं,
जो छोड़ गई हैं मुझे
शायद हवाएं उसकी खबर लाए हैं
NoW i Go BaCk 6 years-
ऐ ! ऊपर वाले तुझसे एक गुज़ारिश है
🙏
🙏
🙏
कभी किसी गरीब को, बेटी का बाप ना बनाना।
-
बार-बार उसका छोड़ जाने वाली बात कहना,
दर्द महसूस नहीं होता तुम्हें मैं पत्थर तो नहीं।-
ऐसी तलब न लग जाए, कही, तुम्हें हमारी,
कि जब हम छोड़ जाए, तो तुम, जी न पाओ, बिन हमारे ।।-
वो मेरा शहर छोड़ गयी महबूब
मुझे खिड़किया भी खोले एक जमाना हो गया-
थोड़ी थक गयी हूँ मैं दूर निकलना छोड़ दिया है।
पर ऐसा नहीं है की मैंने चलना छोड़ दिया है।
फासले अक्सर रिश्तों में दूरी बढ़ा देते हैं।
पर ऐसा नहीं है कि मैंने अपनों से मिलना छोड़ दिया है।
हाँ...ज़रा अकेली हूँ दुनिया की भीड़ में।
पर ऐसा नहीं की मैंने अपनापन छोड़ दिया है।
याद करती हूँ मैं अपनों की परवाह भी है मन में।
बस कितना करती हूँ ये बताना छोड़ दिया।-
💔💔Part:२ उसकी शादी.....💔💔
💔💔इतनी मोहब्बत करता था मैं उससे 💔💔
💔💔कि मैंने उसे एक बार भी टोका नहीं और 💔💔
💔💔वह गए हमें छोड़ के, ठीक किया मगर.....💔💔
💔💔जाते जाते एक बार तो कहा होता की💔💔
💔💔इस बार भी रोकोंगे नहीं.......💔💔-
तुम मेरी तरफ देखना छोड़ दो तो बताऊं
कि हर शख्स तुम्हारी तरफ ही देख रहा है-