QUOTES ON #छोड़

#छोड़ quotes

Trending | Latest
14 APR 2017 AT 0:29

ना कहना फिर कि सांस हूँ तुम्हारी
यूँ पल पल का भर कर छोड़ देना
फितरत बन गयी है तुम्हारी ||

-


13 JUN 2020 AT 8:37

Part:१
कोई नही दरवाज़े पर
मगर कोई तो आए हैं,
जो छोड़ गई हैं मुझे
शायद हवाएं उसकी खबर लाए हैं
NoW i Go BaCk 6 years

-


30 MAR 2020 AT 7:11

छोड़ जमाने की फ़िक्र यार
चल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है

-


16 AUG 2020 AT 14:57

ऐ ! ऊपर वाले तुझसे एक गुज़ारिश है
🙏
🙏
🙏
कभी किसी गरीब को, बेटी का बाप ना बनाना।



-



बार-बार उसका छोड़ जाने वाली बात कहना,
दर्द महसूस नहीं होता तुम्हें मैं पत्थर तो नहीं।

-


9 JUN 2018 AT 22:24

ऐसी तलब न लग जाए, कही, तुम्हें हमारी,
कि जब हम छोड़ जाए, तो तुम, जी न पाओ, बिन हमारे ।।

-


11 NOV 2019 AT 11:17

वो मेरा शहर छोड़ गयी महबूब
मुझे खिड़किया भी खोले एक जमाना हो गया

-


6 JUN 2020 AT 0:57

थोड़ी थक गयी हूँ मैं दूर निकलना छोड़ दिया है।
पर ऐसा नहीं है की मैंने चलना छोड़ दिया है।
फासले अक्सर रिश्तों में दूरी बढ़ा देते हैं।
पर ऐसा नहीं है कि मैंने अपनों से मिलना छोड़ दिया है।
हाँ...ज़रा अकेली हूँ दुनिया की भीड़ में।
पर ऐसा नहीं की मैंने अपनापन छोड़ दिया है।
याद करती हूँ मैं अपनों की परवाह भी है मन में।
बस कितना करती हूँ ये बताना छोड़ दिया।

-


13 JUN 2020 AT 10:29

💔💔Part:२ उसकी शादी.....💔💔
💔💔इतनी मोहब्बत करता था मैं उससे 💔💔
💔💔कि मैंने उसे एक बार भी टोका नहीं और 💔💔
💔💔वह गए हमें छोड़ के, ठीक किया मगर.....💔💔
💔💔जाते जाते एक बार तो कहा होता की💔💔
💔💔इस बार भी रोकोंगे नहीं.......💔💔

-


8 JUL 2020 AT 13:43

तुम मेरी तरफ देखना छोड़ दो तो बताऊं
कि हर शख्स तुम्हारी तरफ ही देख रहा है

-