खेल लो तुम्हे जितना,खेलना है मेरे दिल से .....
दर्द जानोगे तुम भी,जब कोई खेलेगा तेरे दिल से....
बन कर मेरी धड़कन,तुम रहते हो मेरे दिल मे......
न जाने क्यूँ मुझे,"खेल खेल में खो दिया" तुमने......
-
10 SEP 2020 AT 18:42
6 JUL 2018 AT 20:21
न मुझसे स्नेह सम्भले, न सम्भले सम्मान
मेरी झोली है छोटी सी, रखना तुम ये ध्यान-
3 JAN 2021 AT 11:11
पहली बारिश का नशा ही कुछ अलग होता है
पलकों को छुते ही सीधा दिल पे असर होता है
महका महका सावन आज इस दिल को बहका रहा है
गुमसुम सी नजरों को आज प्यार करना सिखा रहा है-
16 NOV 2019 AT 8:39
पहले तो इसके अंदाज-ए-बयान ऐसे न थे
क्या हुआ जो अब ये इतना मलाल करता है
बड़ी-बड़ी बात को भी पहले नजरअंदाज करता था
अब तो छोटी-छोटी बातों पर भी सवाल करता है-
2 MAR 2020 AT 17:19
उड़ा भी दो सारी रंजिशें इन हवाओं में यारो
छोटी सी जिंदगी है नफ़रत कब तक करोगे-
26 MAY 2019 AT 20:24
जो मेरी छोटी छोटी सी बातों पर रो दिया करता था,
आज उसकी 'छोटी' बात ने रुला दिया....🌺🌸-
14 JUL 2019 AT 7:48
तेरी छोटी छोटी अटकलें
जरा हमको भी सिखादे
कैसे मिलते थे राधा से
वो हमको भी बतादे-