ये अमावस की रात और चर्चे चाँद के,
बेशक़ किसी ने तेरा चेहरा देखा होगा।
-
जैसे छुपा कोई राज गहरा है
अगर कभी लोगो की सूरत पे जाओगे
तो ज़िन्दगी में धोखा जरूर खाओगे
क्योकि यहाँ चेहरे के पीछे चेहरा है
ये संसार वो नही जो दिखता है ।।।
ना जाने कितने लोग झूठ का
नकाब ओढ़े रखते है।।।
कई लोगो का अपने मतलब के लिए
ईमान तक बिकता है क्योकि
चेहरे के पीछे चेहरा है ।।।-
"दिल में क्या दर्द है?
ये कोई जानता ही नहीं ।
किसी और हसीन चेहरे से,
ये दिल मानता ही नहीं ।
दिल तो पागल है,
इसे कौन समझाए?
ये चाहता है जिसे,
वो शक्स जानता ही नहीं ।"
-
Logon ki muskan pr mat jaiye janab.....
Shayad wo khusi ke aansu nahi , unka raaz kuch gehra h....
Samjhna toh chahte the magar,
Ab unki aankhon pr kisi aur ka pehra h......-
अपने YQ पर बने रिश्ते, बहुत प्यारे होते हैं😍
क्योंकि
यहाँ चेहरे से ज्यादा लफ्जों की कदर होती है।😍-
जो तुमने मुझसे किया, क्या वो वफ़ा थी
जो तुमने मुझसे किया, क्या वो हया थी
मोहब्बत तो मैं भी करता था तुमसे बहुत
फ़िर क्यूँ ये ज़िन्दगी, मुझसे यूँ ख़फा थी
तुमनें धोखा दिया मुझे और कहा मोहब्बत
चलिए छोड़िये, वो कौनसी पहली दफ़ा थी
कितनी दुआयें माँगी हम दोनों के लिए मैंने
मिरी दुआ में श़ायद, कभी बहुत शिफ़ा थी
प्यार की बुनियाद ही झूठ पर रखी थी श़ायद
तुम मिरी रूह से चले गये, श़ायद इक हवा थी
चेहरे के पीछे चेहरा छुपा रखा था तुमने दोस्त
मैं तुमसे सच कहता रहा, पर तुम्हें श़र्म कहाँ थी
तुम्हारे साथ कितनें "कोरे कागज़" भरे थे मैंने
अब पता चला मुझे, कि कलम ही बे-वफ़ा थी।-
जब से ख़ुद को क़ाबिल बनाने लगे
अपनो के ही चेहरे मुरझाने लगे है..
बढ़े जब फासले अपनी मोहब्बत से,
राह के लोग भी मज़े उड़ाने लगे है..
ख़्वाहिश थी मंज़िल पाने की
बीच सफ़र में देखो
मेरे हिम्मत टूटने लगे है..
कमाई जो उम्र भर इज्ज़त इस जहां में
अब तो लोग भी उसे बदनाम करने लगे है..!-