QUOTES ON #चूड़ी

#चूड़ी quotes

Trending | Latest
20 MAR 2021 AT 12:05

"सुनो,
तुम मेरे लिए न
श्याम रंग की चूड़ियाँ
लेते आना फ़िर मैं बेफिक्र
होकर तुम्हें अपनी कलाई सौंप दूँगी
और अपने हाथों से मुझे चूड़ियाँ पहना देना तुम
और सजा देना अपने प्यार से मेरी कोमल कलाई को!"

-



चूड़ी केस में ,
सजा कर रखा है ,
एक स्त्री ने ,❤
अपने कई अरमानो को ,
रंग बिरंगे से है ,
अरमान उसके ,❤
पर वो कह नही पाती ,
पहन लेती है ,
लाल रंग की चूड़ियाँ , ❤
वो अपने आपको ,
सुहागन दिखाने को । ❤

-


4 FEB 2022 AT 23:31

चूड़ी बाजे, कंगन साजे
पायल गाती पनघट पर
सुबह सवेरे गगरी भरने
राधा आती पनघट पर

कदम्ब के नीचे, अखियाँ मींचें
अधर पे हँसी, हाथ में वंशी
मोर मुकुट धर
श्याम खड़ा है पनघट पर

देख सजीला रूप श्याम का
राधा, खोई सुध-बुध पनघट पर
हर कोई देखे, कुछ न बोले
सोचे सब यही पनघट पर,
ऐ बावरी राधा
काहे गई तू पनघट पर
-------------
-सन्तोष दौनेरिया

-


6 FEB 2021 AT 21:47

धड़कनों की सुकून के लिए ,,
तेरी एक मुस्कान ही काफी है!!

-


30 JUL 2021 AT 23:02

सोच भलें ही नयी रखों...
लेकिन संस्कार पुरानें ही सही...!!

-


28 DEC 2024 AT 23:06

और फिर मैने उसके जाने पर उसकी चूड़ियां तोड़ी नहीं उसे ही दे दी मुझे उसकी जान का डर था शायद।।

-


8 SEP 2022 AT 23:07

चूड़ी पायल बिंदिया काजल
सब पड़े रहने दो
खींच के बांधों जुल्फों को और
एक लट गाल पर रहने दो

जानलेवा 😊❤️

-


22 SEP 2020 AT 11:19

सबके सामने हाथ थामने का वादा
किया था उसने
आज वो चूड़ी बेचने मेरी गली में
आया है !

-


23 JUL 2020 AT 10:33

आज सजन संग मनाऊंगी
लाल चूड़ियाँ
लाल लाल लहंगा पहन
फिर से दुल्हन बन जाऊंगी
मांग अपनी प्रीतम से
फिर से सजवाऊंगी
कपोलों पर हया की लाली होगी
अधर खामोश रहकर भी बोलते रहेंगे
जब तुम मुझे झूला झूलाओगे
और सावन के गीत गुनगुनाओगे
तब मैं और तुम
फिर से पुराने मनमीत बन जायेंगे।

-


6 FEB 2021 AT 21:29

धडकनों की तबाही के लिए,,
तुम्हारे चूड़ी की खन खन ही काफी है ❣

-