Nandini Rastogi   (NANDINI RASTOGI "Neha")
179 Followers · 49 Following

जीवन मे कुछ थोड़ा सा लिखा है
सागर मे एक बूंद इतना भी नही लिखा है
Joined 18 April 2020


जीवन मे कुछ थोड़ा सा लिखा है
सागर मे एक बूंद इतना भी नही लिखा है
Joined 18 April 2020
17 MAR AT 14:33

सालों से जो रिश्ता था
पल भर में तोड़ दिया
शीशे सा दिल था
पत्थर से तोड़ दिया

-


28 NOV 2024 AT 21:52

कोई तो हो जिसे अपना कहें।

-


23 NOV 2024 AT 14:11

तुमने चाहा स्वार्थ के तहत
और मैंने प्यार के❣️

-


23 AUG 2024 AT 18:03

तो तुम मेरे प्यार को
धुएं के छल्ले में न उड़ाते
मेरे जीवन को यूं
दांव पर न लगाते
अगर कुछ हो भी जाए मुझे
तो तुम खुश रहना
यही दुआ करुंगी
क्योंकि मुझे फिक्र है तुम्हारी।

-


10 AUG 2024 AT 15:20

प्यार नशा है या मजा
पर है जीने की वजह।

-


28 JUL 2024 AT 22:02

मैंने शब्दों के जरिए
बस तुम पढ़ लेना
और नजरे इनायत रखना
कभी न बदलने के लिए

-


29 JUN 2024 AT 14:47

जब तेरा नाम होगा
चांद लिखेगा ईबारत
रातों की स्याही से
आसमां के सीने पर।

-


2 JUN 2024 AT 16:26

पत्थर के से हो गए हैं लोग
और कहते हैं
शीशे जैसा साफ है हमारा दिल

-


29 MAY 2024 AT 12:15

कभी सुना था
बस उसी का है इंतजार
वह कब आएगा
और सब कुछ ठीक हो जाएगा
इसी के भरोसे
काट दिए इतने वर्ष
और हां नाउम्मीद नहीं हुई
एक आस अभी बाकी है
समय के साथ विश्वास की।




-


26 MAY 2024 AT 19:10

जज्बात का होता है
बिन कहे जो समझ ले
वही सच्चा प्यार होता है।

-


Fetching Nandini Rastogi Quotes