सावन प्यार था और लुभाया भी खूब है,
महीने भर साग सब्जी खाया खूब है।
अब तो होगा चिकन डिनर,
ये मुर्गा भी सावन में तरसाया खूब है।।-
4 AUG 2020 AT 11:16
26 MAY 2022 AT 18:22
चिकन बिरयानी खाते हुए,टी वी पर शेर से हिरण को बचाने की प्रार्थना करने वाले ये लोग, कैसे दो मुंह वाले हैं ये लोग?
-
20 MAR 2020 AT 21:25
Dear government
बोल दो ना जरा
चिकन 🍗 से नहीं होता कोरोना
मै तो हफ्तों से खाया नहीं
कहीं भूल ना जाऊं खाना 😅-
20 JAN 2021 AT 18:30
अमा यार,
पता नही सुबह कब होती है
और शाम हो जाती है.
इतना तो 7पैग रम
पीने पर भी नही होता था.
लगता है कि
शरीर में एल्कोहल,
लाईफ मे दोस्त,
खाने में चिकन,
बेड पे सकेटरी
अनुपस्थित है.-
27 MAY 2019 AT 20:34
हम जता तो दे इश़्क अपना मगर,
अश़्क की आहट लबों पे कौन बाँटेगा?
सारे आँसू गर इश़्क में ही फना़ हो गए,
साले चिकन के लिए कांदा तेरा बाप काटेगा?
-
22 APR 2018 AT 2:15
आज भी उस नारंगी चिकन की कारीगरी में अपने लिए तुम्हारी वही पुरानी मुस्कान ढूंढ रहा हूं,
जो मेरे इज़हार - ए - इश्क़ की 'ना' से, जाने कहां खो गई थी।।
-